भारत को दो विश्वकप जिताने वाले गंभीर का फेयरवेल मैच, भावुक हुए फैन्स

- गंभीर को साथी खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
- गौतम गंभीर अपना अंतिम प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे हैं
- मैच के दौरान गंभीर की पत्नी और बेटीयां भी रही मौजूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दो विश्वकप समेत भारत को कई मैचों में जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। गौतम गंभीर अपने होम ग्राउंड फिरोजशाह कोटला पर अपना अंतिम प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे हैं। आंध्र प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच में गंभीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। गौटी के फैन्स इस फेयरवैल मैच में उनके बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं।


आखिरी पारी में गंभीर का उत्साह बढ़ाने उनकी पत्नी और दोनों बेटियां भी फिरोजशाह कोटला पहुंची। गौतम की पत्नी नताशा ने कहा कि वह दो साल बाद कोटला आई हैं। इससे पहले जब गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे तब दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान वह यहां आई थीं।

गौतम गंभीर के साथ फोटो क्लिक करने के लिए लोग उत्साहित दिखे। उनके कई प्रशंसक इस दौरान भावुक भी हो गए।

गौतम गंभीर के साथ सेल्फी लेने उनका एक फैन क्रीज तक जा पहुंचा। इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने उसे पकड़कर मैदान से बाहर किया, लेकिन यह फैन बिना किसी खौफ के गंभीर के साथ सेल्फी लेने में सगन दिखा।

1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने अपना पहला विश्वकप खिताब जीता था, लेकिन इस जात के बाद भारत को फिर से कप उठाने के लिए 2007 तक इंतजार करना पड़ा। भारत ने साल 2007 के टी 20 विश्वकप में पाकिस्तान को हराकार ये खिताब अपने नाम किया थे, इस मैच में गौतम गंभीर ने 54 गेंदो पर 75 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं साल 2011 में अपनी ही धरती पर भारत ने रोमंचक मुकाबले में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था, इस जीत के असली हीरो भी गंभीर ही थे जिन्होने 97 रनों की पारी खेलकर भारत की पारी को संभाले रखा था।

मैच के दौरान आंध्र प्रदेश के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी करने उतरे गंभीर को मैदान पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गंभीर जब दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करने मैदान पर आए, तो सभी खिलाड़ियों ने उन्हें मैदान पर खड़े होकर गार्ड ऑफ ऑनर दे कर सम्मानित किया।
Created On :   8 Dec 2018 11:12 AM IST