गंभीर ने याद किए धोनी के साथ एक ही कमरे में बिताए दिन

Gambhir remembered the days spent in the same room with Dhoni
गंभीर ने याद किए धोनी के साथ एक ही कमरे में बिताए दिन
गंभीर ने याद किए धोनी के साथ एक ही कमरे में बिताए दिन
हाईलाइट
  • गंभीर ने याद किए धोनी के साथ एक ही कमरे में बिताए दिन

नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक ही कमरे में बिताए गए दिनों को याद किया है।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, हम एक महीने से ज्यादा के समय के लिए रूम मेट थे और हम सिर्फ बालों के बारे में बात करते थे क्योंकि तब उनके लंबे बाल हुआ करते थे। वह कैसे इन बालों को संभालते हैं, इसी तरह की बातें होती थीं।

उन्होंने कहा, हमें जमीन पर सोने वाले दिन याद है, क्योंकि कमरा काफी छोटा था और पहले सप्ताह हम सोच रहे थे कि इस कमरे को बड़ा कैसे बनाया जाए। इसलिए हमने बेड को कमरे से बाहर कर दिया और हम जमीन पर गद्दा डाल के सोने लगे। वो अच्छे दिन थे क्योंकि हम दोनों उस समय युवा थे।

Created On :   12 July 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story