गांगुली मुझे हमेशा टॉस के लिए इंतजार कराते थे : नासिर हुसैन

Ganguly always used to make me wait for the toss: Nasir Hussain
गांगुली मुझे हमेशा टॉस के लिए इंतजार कराते थे : नासिर हुसैन
गांगुली मुझे हमेशा टॉस के लिए इंतजार कराते थे : नासिर हुसैन
हाईलाइट
  • गांगुली मुझे हमेशा टॉस के लिए इंतजार कराते थे : नासिर हुसैन

मुंबई, 4 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हर बार उन्हें टॉस के लिए इंतजार कराते थे। दोनों के बीच मैदान के बाहर और मैदान के अंदर अच्छी दोस्ती देखी गई है।

हुसैन ने स्टार स्पोटर्स के शो पर कहा, मैंने यह हमेशा कहा है और यह आम बात है, मैंने हमेशा गांगुली के बारे में यह बात कही है कि उन्होंने भारत को एक मजबूत टीम बनाया।

उन्होंने कहा, वो टीम काफी विनम्र थी। आप उनसे मिलें तो वह अच्छे से पेश आते थे।

उन्होंने कहा, गांगुली की टीम के खिलाफ खेलना, आप जानते हो कि आप लड़ाई लड़ रहे हो। आप जानते हो कि गांगुली भारतीय प्रशंसकों के जुनून को समझते हैं और यह क्रिकेट के एक मैच मात्र नहीं है। यह क्रिकेट के खेल से कहीं ज्यादा है। वो काफी शक्तिशाली थे और इसी तरह के क्रिकेटर चुनते थे। लेकिन इसके बाद भी आप मैच के बाद उनसे मिलते तो वो बड़े अच्छे से पेश आते थे। सौरव इसी तरह थे।

हुसैन ने कहा, जब मैं गांगुली के खिलाफ खेलता था तो उनसे नफरत करता था क्योंकि वह मुझे हर बार टॉस के लिए इंतजार कराते थे। मैं कहता था गांगुली 10:30 बज गए हैं हमें टॉस के लिए जाना है। अब मैं एक दशक से उनके साथ कॉमेंट्री को लेकर काम कर रहा हूं। वो शानदार इंसान हैं, शांत रहते हैं लेकिन अभी भी कॉमेंट्री के लिए देर करते हैं।

Created On :   4 July 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story