रिटायरमेंट के बाद नेहराजी को नई जिम्मेदारी, कोहली की टीम के बने 'कोच'

Gary Kirsten, Ashish Nehra Join RCB Coaching Team in IPL 2018
रिटायरमेंट के बाद नेहराजी को नई जिम्मेदारी, कोहली की टीम के बने 'कोच'
रिटायरमेंट के बाद नेहराजी को नई जिम्मेदारी, कोहली की टीम के बने 'कोच'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम का 18 सालों तक हिस्सा रहने के बाद आशीष नेहरा ने पिछले साल नवंबर में ही रिटायरमेंट लिया है। रिटायरमेंट के बाद आशीष नेहरा इंडिया और श्रीलंका के बीच चली सीरीज में कमेंट्री करते नजर आए और अब उन्हें एक और नई जिम्मेदारी मिल गई है। टीम इंडिया के फास्ट बॉलर रहे आशीष नेहरा अब कोहली की टीम को कोचिंग देते नजर आएंगे। हालांकि, नेहरा जी इंटरनेशनल टीम को नहीं, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) को कोचिंग देंगे। आशीष नेहरा को RCB का बॉलिंग कोच बनाया गया है। इस बात की जानकारी टीम मैनेजमेंट ने दी है।


नेहरा बॉलिंग और कर्स्टन होंगे बैटिंग कोच

वहीं IPL के 11वें सीजन में विराट कोहली की RCB टीम के बॉलिंग कोच आशीष नेहरा को बनाया गया है, जबकि गैरी कर्स्टन को बैटिंग कोच की जिम्मेदारी दी गई है। कर्स्टन इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के भी कोच रह चुके हैं। RCB टीम के हेड कोच न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ही रहेंगे। इसके अलावा ट्रेंट वुडहिल को फील्डिंग कोच बनाया गया है।

Image result for ashish nehra

पहले हैदराबाद टीम से खेलते थे नेहरा

आशीष नेहरा ने करीब 18 सालों तक टीम इंडिया के लिए खेला है और IPL में नेहरा सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते थे। 1 नवंबर को रिटायरमेंट के बाद नेहरा कमेंट्री करते दिखे थे और अब RCB टीम के मेंटर और बॉलिंग कोच रहेंगे। हालांकि, रिटायरमेंट के वक्त उन्होंने साफ कर दिया था कि वो IPL में भी हिस्सा नहीं लेंगे। हैदराबाद के अलावा आशीष नेहरा IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से भी खेल चुके हैं।

Image result for gary kirsten

टीम इंडिया के कोच रहे हैं कर्स्टन

IPL के अगले सीजन के लिए RCB टीम के बैटिंग कोच बनाए गए गैरी कर्स्टन इस टूर्नामेंट में काफी एक्सपीरियंस्ड रहे हैं। इससे पहले गैरी कर्स्टन दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कोच थे और उन्होंने 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ 3 साल का एग्रीमेंट किया था। लेकिन दिल्ली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिस कारण 2015 में टीम मैनेजमेंट ने कर्स्टन के साथ एग्रीमेंट खत्म कर लिया था। इसके अलावा 2008 में ग्रैग चैपल के जाने के बाद गैरी कर्स्टन टीम इंडिया के हेड कोच बन गए थे। जब टीम इंडिया ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता था, उस वक्त कर्स्टन ही टीम के कोच थे।

RCB की कोचिंग टीम :

हेड कोच: डेनियल विट्टोरी, मेंटर और बैटिंग कोच: गैरी कर्स्टन, मेंटर और बॉलिंग कोच: आशीष नेहरा, बॉलिंग टैलेंट डेवलपमेंट और एनालिटकल कोच: एंड्र्यू मैक्डोनल्ड, बैटिंग टैलेंट डेवलपमेंट एनालिटकल और फील्डिंग कोच: ट्रेंट वुडहिल। 

Created On :   2 Jan 2018 12:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story