इस कारण गंभीर ने छोड़ दी दिल्ली की कप्तानी, इशांत संभालेंगे कमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले चार सीजन से कप्तानी संभाल रहे भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उनके जगह तेज गेदबाज इशांत शर्मा को रणजी सीजन के लिए कप्तान बनाया गया है। हालांकि वह दिल्ली टीम से जुड़े रहेंगे।
DDCA के सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, गंभीर ने विक्रमजीत सेन, चयन समिति अध्यक्ष अतुल वासन और मदन लाल को पत्र लिखकर अपने फैसले के बारे में ये सूचना दी। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ये सही समय है टीम का कोई और खिलाड़ी कप्तानी संभाले, क्योंकि वह अब सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर खेलना चाहते हैं।
पिछले सत्र में हटा दिया गया था कप्तानी से
वही इससे पहले गौतम गंभीर को विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सत्र के दौरान कप्तानी से हटा दिया गया था और युवा ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस टूर्नामेंट में दिल्ली बाहर हो गई थी। जिसके बाद गंभीर और कोच के बीच काफी कहासुनी होने की खबर भी उड़ी थी। नतीजा गंभीर को 4 मैचों के लिए टीम से बाहर रहना पड़ा था।
वहीं इशांत के चयन के बारे में अधिकारी ने कहा, ‘‘इशांत ने 77 टेस्ट मैच खेले हैं और अब उनके सीमित ओवरों के मैचों के लिए चुने जाने की संभावना कम है तो वह सभी ग्रुप लीग के मैचों में उपलब्ध रहेंगे।
उन्मुक्त की जगह इशांत
टीम में सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत और उन्मुक्त चंद भी हैं, लेकिन उन्हें क्यों कप्तान नहीं बनाया गया? इस पर अधिकारी ने बताया, ऋषभ पंत के साथ इंडिया-ए टीम की प्रतिबद्धताएं हैं, वहीं उन्मुक्त चंद के भी कई खराब सत्र रहे हैं, इसलिए कप्तानी के लिए उन्हें नहीं चुना जा सकता था।
टीम इस प्रकार है: इशांत शर्मा (कप्तान), गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, नीतीश राणा, ध्रुव शौरी, मिलिंद कुमार, हिम्मत सिंह, कृणाल चंदेला, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनन शर्मा, विकास शर्मा, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, विकास टोकस और कुलवंत खेजरोलिया।

Created On :   23 Sept 2017 5:07 PM IST