गावस्कर का तंज, कहा- टीम में सिलेक्शन के लिए टैटू और हेयर स्टाइल जरूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट बिग्रेड पर जमकर तंज कसा है। गावस्कर का कहना है कि किसी भी खिलाड़ी को टीम में सिलेक्शन के लिए "टैटू" और "फनी हेयरस्टायल" होना जरूरी है। गावस्कर ने ये बात एक अंग्रेजी अखबार में लिखे अपने कॉलम में कही। गावस्कर ने टीम में अजिंक्य रहाणे को न लेने पर ही टीम के बाकी खिलाड़ियों पर निशाना साधा है। गावस्कर की इस बात से साफ है, कि उनका निशाना कोहली और पांड्या जैसे खिलाड़ी ही हैं, क्योंकि यही दोनों खिलाड़ी टैटू और हेयरस्टायल की वजह से चर्चा में रहते हैं।
टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर खेले गए पिछले 13 टेस्ट में से केवल एक मैच गंवाया है। कोहली की कप्तानी में टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में तक पहुंची। इसके बाद वेस्टइंडीज़ में भी टीम ने वेस्टइंडीज को हराया। श्रीलंका में भी टीम ने टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया है। उसके बाद भी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके सुनील गावस्कर विराट की टीम पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। गावस्कर का मानना है कि टीम में उन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल रही है, जिन्हें मिलनी चाहिए। गावस्कर ने लिखे अपने कॉलम में कहा है कि, "पिछले कुछ सीरीज में जो टीम चुनी जा रही है, उसमें कुछ खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।" गावस्कर ने आगे लिखा कि, "टीम में सिलेक्शन के लिए खिलाड़ियों की नई हेयरस्टायल और बॉडी टैटू होना जरूरी है।"
गावस्कर ने ये बात अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल नहीं करने पर कही है। गावस्कर ने केएल राहुल के सिलेक्शन को लेकर भी सवाल किए हैं। गावस्कर का कहना है कि, "चौथे वनडे में केएल राहुल को एक बार फिर मौका दिया गया जबकि पिछले वेस्टइंडीज दौरे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर रखा गया।" इसके साथ ही गावस्कर ने चौथे वनडे में रोहित शर्मा और कोहली के बीच हुई 200 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप के बाद हार्दिक पांड्या के भेजे जाने पर भी सवाल खड़े किए। गावस्कर ने कहा कि, "कोहली के आउट होने के बाद सभी को उम्मीद थी कि राहुल को भेजा जाएगा लेकिन पांड्या को भेजा गया। पांड्या भी क्रीज़ पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उनके बाद जब राहुल बल्लेबाजी करने आए तो उन्हें टिकने का ज्यादा समय नहीं मिला और वो भी जल्दी ही आउट हो गए।" गावस्कर ने आगे लिखा कि, "कप्तान को ऐसे खिलाड़ियों पर भरोसा रखना चाहिए जो लगातार बेहतरीन फॉर्म में हो। ऐसे में उन खिलाड़ियों को बाहर बिठाना सही नहीं है।"
आपको बता दें कि गावस्कर ने ये बात 5वें वनडे से पहले कही थी और 5वें वनडे में रहाणे को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि 5वें और आखिरी वनडे में रहाणे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर वापस पवैलियन लौट गए।
Created On :   4 Sept 2017 9:57 AM IST