ज्यॉफ्री बॉयकॉट ने भारतीय बल्लेबाजी को बताया गैर जिम्मेदाराना, कहा- भारत हार का हकदार

geoffrey boycott termed indian batting as naive and irresponsible
ज्यॉफ्री बॉयकॉट ने भारतीय बल्लेबाजी को बताया गैर जिम्मेदाराना, कहा- भारत हार का हकदार
ज्यॉफ्री बॉयकॉट ने भारतीय बल्लेबाजी को बताया गैर जिम्मेदाराना, कहा- भारत हार का हकदार
हाईलाइट
  • इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ज्यॉफ्री बॉयकॉट ने भारतीय टीम की जमकर आलोचना की है।
  • बॉयकॉट ने भारत को इस हार का हकदार बताया।
  • बॉयकॉट ने भारतीय बल्लेबाजी को बेवकूफी भरा और गैर जिम्मेदाराना करार दिया है।

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ज्यॉफ्री बॉयकॉट ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना की है। बॉयकॉट ने अपने कॉलम में भारतीय बल्लेबाजी को बेवकूफी भरी और गैर जिम्मेदाराना करार दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन वर्ल्ड नं एक टीम जैसा नहीं था। इस वजह से भारत इस करारी हार का हकदार है।

बॉयकॉट ने लिखा कि भारतीय बल्लेबाजों के आउट होने के तरीके से लगता है कि उन्होंने इस दौरे के लिए सही तैयारी नहीं की है। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के आउटस्विंग होती गंदों पर भारतीय बल्लेबाजों का टेम्परामेंट बिलकुल बेकार था। आउटस्विंग होती गेंदों को मिडविकेट पर खेलने और इसके बाद बोल्ड होने या निक लगने जैसी चीजें बिलकुल बेवकुफाना है। इन गेंदों को पैड के सामने तो खेलना ही नहीं चाहिए, वो भी एंडरसन जैसे गेंदबाजों को।"  

 



टेस्ट क्रिकेट में आठ हजार से भी ज्यादा रन बनाने वाले बॉयकॉट ने लिखा, "टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भारतीय सपाट पिचों पर खेलने की आदत है। भारत में सूखे और कम उछाल वाली पिच होती हैं। भारतीय बल्लेबजों को बस इसी की आदत है। तभी इंग्लैंड जैसी उछाल और स्विंग होती पिचों पर भारतीय बल्लेबाज खेलने में बिलकुल ही नाकाम रहे हैं।"

बॉयकॉट ने कहा कि सीरीज में अबतक भारतीय टीम ने खुद को और फैंस को निराश ही किया है। बॉयकॉट का मानना है कि टीम इंडिया नं एक टेस्ट टीम होने के अहंकार में हैं। उनके अनुसार भारत आत्ममुग्धता का शिकार है। उन्होंने लिखा, "भारतीय बल्लेबाज अहंकार में सोच रहे थे कि वह इंग्लैंड में भी इसी तरह बल्लेबाजी कर पाएंगे और उन्होंने कोई प्लान नहीं बनाया। जब भी आप बिना किसी प्लान के साथ खेलो तो यही हश्र होता है।"

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत को शर्मनाक हार मिली थी। भारत की इस हार के साथ ही इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। इस हार के बाद भारत के गावस्कर समेत कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की आलोचना की है। वहीं BCCI भी भारतीय टीम के इस प्रदर्शन से नाखुश है।
 

Created On :   15 Aug 2018 12:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story