गीता फोगाट का दो बच्चे पैदा करने का संकल्प, सरकार से अपील दो बच्चों का कानून हो लागू

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गीता फोगाट का दो बच्चे पैदा करने का संकल्प, सरकार से अपील दो बच्चों का कानून हो लागू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की दगंल गर्ल राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने बाली पहली महिला पहलवान खिलाड़ी गीता फोगाट सोमवार को 'हम दो हमारे दो' के तहत सिर्फ दो बच्चे पैदा करने की शपथ ली। गीता दो बच्चों की नीति के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए ये शपथ ली।

पिता महावीर सिंह फोगाट के साथ गीता अपने पति और पहलवान पवन कुमार के साथ सोमवार को ये शपथ ली। महिला पहलवान गीता ने युवाओं से कहा “कि मैं देश के युवाओं का आह्वान करती हूं कि वो जनसंख्या नियंत्रण के इस अभियान को अपना पूरा सहयोग दें। मेरी राज्य और केंद्र सरकारों से भी अपील है कि वो दो बच्चों का कानून लागू करें।“

टैक्सपेयर्स एसोसिएशन ऑफ भारत (टीएएक्सएबी) की तहत चलाए जा रहे अभियान को देश का हर राज्य दो बच्चों की नीति लागू करें, ताकि देश में मौजूद संसाधनों और पैसों का सही उपयोग हो सके। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित इस शपथ समारोह में प्रख्यात कृषि विज्ञानी एमएस स्वामीनाथन, ओलंपिक खेल चुके पहलवान योगेश्वर दत्त और गायक सुरेश वाडेकर भी उपस्थित थे।

Created On :   11 July 2017 1:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story