गोंजालो की जुवेंतस छोड़ने की योजना नहीं

Gonzalo does not plan to leave Juventus
गोंजालो की जुवेंतस छोड़ने की योजना नहीं
गोंजालो की जुवेंतस छोड़ने की योजना नहीं

ब्यूनस आयर्स, 15 अगस्त (आईएएनएस)। फुटबालर गोंजालो हिग्यूएन के पिता ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा है कि उनका बेटा इस सीजन में इटालियन क्लब जुवेंतस को छोड़ सकते हैं।

32 साल के गोंजालो का सेरी-ए चैंपियन जुवेंतस के साथ करार खत्म होने में अभी एक साल का समय बचा हुआ है। लेकिन 2019-20 सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मीडिया में ऐसी खबरें चल रही है कि गोंजालो अपने पूर्व क्लब रिवर प्लेट से जुड़ सकते हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गोंजालो ने जुवेंतस के साथ 44 मैचों में केवल 11 गोल किए हैं।

गोंजालो के पिता जॉर्ज हिग्यूएन ने रेडियो स्टेशन प्लेनेटा 947 से कहा, वह किसी भी टीम के साथ अपना करार करने नहीं जा रहे हैं। मुझे लगता है कि वह अपने अनुबंध को पूरा करेंगे और उसके बाद ही किसी और क्लब में जाने के बारे में सोचेंगे। फिलहाल गोंजालो के लिए रिवर प्लेट में जाना लगभग असंभव है।

हिग्यूएन ने 2004 में रिवर प्लेट के साथ अपने पेशेवर करियर की शुरूआत की थी और उन्होंने ब्यूसन आयर्स के लिए 41 मैचों में 15 गोल किए थे।

- -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

Created On :   15 Aug 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story