twitter पर गौतम ने पूछे गंभीर सवाल, हर तरफ हो रही है चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग जितना अपने बल्लेबाजी के लिए चर्चा में रहते थे, अब उतना ही अपने tweets के लिए। सहवाग के मजाकिया tweets से सब परिचित हैं, लेकिन twitter पर अपने गंभीर सवालों के चलते क्रिकेटर गौतम गंभीर भी पीछे नहीं है। इस 15 अगस्त पर आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर गौतम गंभीर का tweet काफी चर्चा में है और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
गंभीर का ट्वीट
मंगलवार को गौतम गंभीर ने twitter पर एक फोटो अपलोड ली थी, जिसमें उन्होंने एक भूखे बच्चे की तस्वीर लगाई है। तस्वीर पर एक मैसेज लिखा था, "हम तेरे लिए कुछ नहीं कर सकते दोस्त, हमें अभी मंदिर और मस्जिद बनाने हैं।" गंभीर ने इसी तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि "अभी भी मैं इस सवाल का जवाब तलाश रहा हूं।"
गौतम का ये tweet बेहद गंभीर हैं और हमारे सिस्टम और पॉलिटिक्स पर बड़े सवाल खड़े करता है।
पहले भी tweet की वजह से चर्चा में रह चुके हैं गंभीर
चैम्पियन्स ट्रॉफी में भारत को पाकिस्तान ने हारा दिया था। जिसके बाद कश्मीर में आतिशबाजी की खबरे आई थीं, जीत के जश्न में अलगाववादी नेता मीरवाइज भी शामिल थे। जिस पर गंभीर ने लिखा, "एक सलाह है मीरवाइज, तुम बॉर्डर क्यों नहीं पार कर जाते? वहां तुम्हें बढ़िया पटाखे (चाइनीज) मिलते। वहीं ईद मनाते, सामान बांधने में मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं।"

Created On :   11 Aug 2017 11:43 AM IST