Pro Kabaddi 2017 : गुजरात ने जयपुर को घर में रौंदा, बंगाल की पुणे पर आसान जीत

Gujarat Fortunegiants beat Jaipur Pink Panthers in Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi 2017 : गुजरात ने जयपुर को घर में रौंदा, बंगाल की पुणे पर आसान जीत
Pro Kabaddi 2017 : गुजरात ने जयपुर को घर में रौंदा, बंगाल की पुणे पर आसान जीत

डिजिटल डेस्क, जयपुर। Pro Kabaddi League 2017 के सीजन-5 में शुक्रवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में दो मैच खेले गए। पहले मैच मैच में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को उसी के घर में 29-23 से मात दी। वहीं दूसरे मैच में बंगाल वॉरियर्स ने पुनेरी पल्टन को 25-19 से मात देकर अपनी हार का बदला पूरा किया है।

पहले मैच में जयपुर की अपने घर में हार
गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को उसी के घर में मात देकर पिछले मैच में मिली हार का बदला ले लिया है। इस मैच में गुजरात ने जयपुर को 29-23 से मात दी। गुजरात और जयपुर के बीच पहले हाफ की समाप्ति तक मैच रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दी। अपनी आगामी फिल्म शेफ का प्रचार करने जयपुर पहुंचे सैफ अली खान ने राष्ट्रगान गाकर कबड्डी के जयपुर चरण का आगाज किया था।

दूसरा मैच बंगाल वॉरियर्स का पुनेरी से बदला
शुक्रवार को हुए कबड्डी सीजन-5 के 112 वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने पुनेरी पल्टन को मात देकर अपनी हार का बदला पूरा किया। बंगाल ने इंटरजोन मैच में पुणे को 25-19 से मात दी है। इससे पहले 15 अगस्त को खेले गए इंटरजोन मैच में पुणे ने बंगाल को 34-17 से मात दी थी। मैच की शुरुआत से ही दोनों ही टीमें एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दे रही थीं. इसी कारण पहले हाफ की समाप्ति के लिए बचे अंतिम एक मिनट तक दोनों टीमों का स्कोर 7-7 से बराबरी पर था. कप्तान दीपक हुड्डा अपनी टीम पुणे को किसी भी हालत में पिछड़ने से बचा रहे थे।

Created On :   7 Oct 2017 12:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story