हेमिल्टन ने इक्सट्रीम ई टीम लॉन्च की

Hamilton launches Extreme E team
हेमिल्टन ने इक्सट्रीम ई टीम लॉन्च की
हेमिल्टन ने इक्सट्रीम ई टीम लॉन्च की
हाईलाइट
  • हेमिल्टन ने इक्सट्रीम ई टीम लॉन्च की

बीजिंग, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। मौजूदा फार्मूला-1 चैम्पियन लेविस हेमिल्टन ने अगले साल पहली बार आयोजित होने जा रहे इक्सट्रीम ई रेसिंग सीरीज में हिस्सा लेने के लिए एक टीम लॉन्च की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इस टीम के साथ हेमिल्टन टीम प्रबंधन में पहली बार आए हैं। उनकी टीम का नाम एक्स44 रखा गया है। यह नाम हेमिल्टन के उस कार के नम्बर से लिया गया है, जो वह मर्सीडीज के लिए 2014 से चला रहे हैं।

हेमिल्टन हालांकि अपनी टीम के चालक नहीं होंगे और ना ही दैनिक कार्यो में हिस्सा लेंगे। इसका कारण यह है कि हेमिल्टन 2021 और उसके बाद भी एफ-1 में बने रहने का मन बना चुके हैं।

हेमिल्टन ने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर कहा, यह काफी रोमांचक है। एक चालक होने के अलावा कुछ और करना काफी मनोरंजक है।

जेएनएस

Created On :   8 Sept 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story