हरभजन ने ट्वीट किया भावुक वीडियो, देखकर रो पडे़ंगे आप

By - Bhaskar Hindi |3 Sept 2017 4:11 PM IST
हरभजन ने ट्वीट किया भावुक वीडियो, देखकर रो पडे़ंगे आप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में एक ट्विटर पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दो छोटे बच्चे नजर आ रहे है। इन दोनों भाइयों में से बड़े भाई को दोनों बांहें नहीं है, लेकिन जब उसका छोटा भाई रोता है तो बड़े भाई के प्यार को देखकर आपकी आंखें भर आएगी।
गौरतलब है हरभजन सिंह ने यह वीडियो शनिवार को पोस्ट किया था और देखते ही देखते यह वायरल हो गया। हरभजन ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "आंखों में आंसू आ गए। भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। इनने बहुत कुछ सीखा जा सकता है #love #care #blessthem.
Almost had tears..left me speechless..Lot to learn from them #love #care #blessthempic.twitter.com/glaBB2ekC8
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 2, 2017
Created On :   3 Sept 2017 9:27 PM IST
Next Story