कपिल देव से कितने बेहतर हैं 'बर्थडे बॉय' हार्दिक पांड्या, जानें?

Hardik Pandya has better all round record than kapil dev after 26 ODIs
कपिल देव से कितने बेहतर हैं 'बर्थडे बॉय' हार्दिक पांड्या, जानें?
कपिल देव से कितने बेहतर हैं 'बर्थडे बॉय' हार्दिक पांड्या, जानें?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया को हमेशा से एक अच्छे ऑलराउंडर की तलाश रही है और अब इस वक्त तो सभी टीमों में एक ऑलराउंडर रहता ही है, जो टीम के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता है। ऐसे में टीम इंडिया की कमी को पूरा किया है- हार्दिक पांड्या ने। हार्दिक पांड्या का आज जन्मदिन भी है और वो 24 साल के हो गए हैं। आज पांड्या टीम के सबसे जरूरी खिलाड़ी बन चुके हैं। लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से पांड्या को अगला कपिल देव माना जा रहा है। कारण है कि इंडियन टीम के पूर्व कप्तान बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक है और पांड्या आज बिल्कुल वैसा ही खेल रहे हैं, जैसा वो पहले खेला करते थे। पांड्या आज अपना 25वां बर्थड़े सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि कुछ ऐसे आंकड़े जो बार-बार हार्दिक पांड्या और कपिल देव से कंपेरिंग करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। पांडया अपने करियर में अब तक 26 वनडे खेल चुके हैं और आज हम कपिल देव और पांड्या के शुरुआती 26 वनडे मैचों में उनके प्रदर्शन के बारे में बताएंगे, जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे कि पांड्या देश के अगले कपिल देव बन सकते हैं। 

कपिल देव या हार्दिक पांड्या- कौन बेहतर? 

इन दिनों हार्दिक पांड्या को इंडियन क्रिकेट टीम का अगला कपिल देव माना जा रहा है। कपिल देव भी उनकी तारीफ कर चुके हैं और खुदसे बेहतर ऑलराउंडर बता चुके हैं। पांड्या के करियर की बात करें तो पांड्या अब तक 26 वनडे खेल चुके हैं और अगर कपिल देव के भी शुरुआती 26 वनडे पर गौर करें तो पांड्या उनसे हर मामले में आगे चल रहे हैं। चाहें रन की बात करें या फिर विकेट की। पांड्या हर मामले में कपिल देव से आगे निकल चुके हैं। 

बैटिंग: 

अगर कपिल देव और हार्दिक पांड्या के शुरुआती 26 वनडे के आंकड़ों पर नजर डालें तो पांड्या कपिल देव से आगे हैं। कपिल देव ने अपने शुरुआती 26 मैचों में जहां 472 रन बनाए थे, वहीं हार्दिक पांड्या 530 रन बना चुके हैं। 

बॉलिंग: 

बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी पांड्या कपिल देव से आगे निकल चुके हैं। 26 मैचों के बाद कपिल देव ने जहां 28 विकेट चटकाए थे, वहीं हार्दिक पांड्या उनसे एक कदम आगे निकल चुके हैं। पांड्या अब तक 26 वनडे मैचों में 29 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 

Image result for hardik pandya and kapil dev

फिल्डिंग: 

अगर फिल्डिंग की बात की जाए तो इस मामले में भी पांड्या कपिल देव से आगे हैं। 1978 में 19 साल की उम्र में वनडे डेब्यू करने वाले कपिल देव ने 1982 तक 26 मैच खेल थे। इस दौरान कपिल ने फिल्ड पर जहां 7 कैच पकड़े थे, वहीं पांड्या ने 10 कैच लिए हैं। 

टॉप स्कोर: 

टॉप स्कोर के मामले में भी पांड्या कपिल देव से आगे ही हैं। कपिल देव का शुरुआती 26 मैचों में टॉप स्कोर जहां 75 रन था, इस दौरान कपिल देव ने हाफ सेंचुरी भी लगाई थी। जबकि इतने ही मैचों में पांड्या का टॉप स्कोर 83 रन है, जिसमें 4 फिफ्टी शामिल है।

छक्के: 

शुरुआती 26 वनडे मैच में छ्क्के लगाने के मामले में हार्दिक पांड्या कपिल देव से एक-दो नहीं बल्कि 4 कदम आगे निकल चुके हैं। अपने 26 मैचों में कपिल देव ने 10 छक्के लगाए थे, वहीं हार्दिक पांड्या 28 छक्के लगा चुके हैं। इसके अलावा कपिल देव 2 बार नॉटआउट निकले थे, जबकि पांड्या 3 बार नॉटआउट जा चुके हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाजवाब प्रदर्शन

हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इस सीरीज में 222 रन बनाए और 6 विकेट अपने नाम किए। इसके लिए उन्हें "प्लेयर ऑफ द सीरीज" भी चुना गया। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या को तीसरे और चौथे वनडे में चौथे नंबर पर भी भेजा गया, जिसमें वो भरोसे पर खरे उतरे। चौथे नंबर पर आकर पांड्या ने तीसरे वनडे में जहां 78 रन बनाए, वहीं चौथे वनडे में 41 रनों की पारी खेली। आखिरी वनडे में पांड्या को बैटिंग का मौका नहीं मिला और बॉलिंग में भी उन्होंने सिर्फ 2 ओवर ही डाले, जिसमें उन्होंने एरॉन फिंच को आउट किया। 

Created On :   3 Oct 2017 9:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story