सभी बल्लेबाजों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया जाए : तेंदुलकर

Helmets should be made mandatory for all batsmen: Tendulkar
सभी बल्लेबाजों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया जाए : तेंदुलकर
सभी बल्लेबाजों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया जाए : तेंदुलकर
हाईलाइट
  • सभी बल्लेबाजों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया जाए : तेंदुलकर

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पेशेवर स्तर पर कोई भी बल्लेबाज बिना हेलमेट के विकेट पर ना जाए।

सचिन ने अपने करियर में कभी भी बिना हेलमेट के बैटिंग नहीं की। सचिन ने ट्वीट करके आईपीएल के 13वें सीजन में 24 अक्टूबर को हुई एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि बल्लेबाजों को किसी भी हाल में बिना हेलमेट के मैदान में ना उतरने दिया जाए।

सचिन ने जिस मैच का जिक्र किया है, वह किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था और इस मैच के दौरान विजय शंकर के चेहरे पर पंजाब के फील्डर निकोलस पूरन के एक थ्रो पर गेंद लगी थी। वह रन लेने के लिए दौड़ रहे थे और हलमेट में नहीं थे।

सचिन ने इस घटना का वीडियो साझा करते हुए लिखा, खेल तेज हो रहा है और सुरक्षित भी। हाल ही में मैंने एक घटना देखी, जो काफी दर्दनाक थी। चाहें वो स्पिनर हो या पेसर, बल्लेबाजों को बिना हेलमेट के विकेट पर ना उतरने दिया जाए।

जेएनएस

Created On :   3 Nov 2020 12:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story