बीर-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग सेंटर बनाएगी हिमाचल सरकार

Himachal government will build paragliding center in Bir-Billing
बीर-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग सेंटर बनाएगी हिमाचल सरकार
बीर-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग सेंटर बनाएगी हिमाचल सरकार
हाईलाइट
  • बीर-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग सेंटर बनाएगी हिमाचल सरकार

शिमला, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश सरकार धौलाधर श्रृंखला की गोद में बसे बीर-बिलिंग में एक पैराग्लाइडिंग सेंटर बनाने जा रही है। यह वही बीर-बिलिंग है, जहां साल 2015 में भारत में पहली बार पैराग्लाइडिंग विश्व कप का आयोजन हुआ था।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को विधानसभा में एक लिखित जवाब में इस बात की जानकारी दी।

कांग्रेस के सदस्य आशीष बुटैल के सवाल का जवाब देते हुए ठाकुर ने कहा कि राज्य में नेशनल पैराग्लाइडिंग स्कूल खोलने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लेकिन पर्यटन मंत्रालय कांगड़ा जिले के बीर में राज्य सरकार एक पैराग्लाइडिंग सेंटर स्थापित कर रही है। इसके लिए जगह का चयन कर लिया गया है और काम भी शुरू कर दिया गया है।

पैराग्लाइडिंग सेंटर के लिए आठ करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।

बीर-बिलिंग को दुनिया का चौथा सबसे अच्छा पैराग्लाइडिंग साइट माना जाता है। यहां दुनिया भर के पैराग्लाइडर्स आते हैं।

राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन के बाद जुलाई से पैराग्लाइडिंग की अनुमति दी है लेकिन टैंडेम फ्लाइट्स पर अभी भी रोक है।

जेएनएस

Created On :   8 Sept 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story