Hockey Champions Trophy : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-2 से हराया

Hockey Champions Trophy 2018 : Australia defeat India by 3-2
Hockey Champions Trophy : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-2 से हराया
Hockey Champions Trophy : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-2 से हराया

डिजिटल डेस्क, ब्रेडा। हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में बुधवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-2 से हरा दिया है। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया 7 अंकों के साथ टॉप पर आ गई है। वहीं भारत तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है।

ब्रेडा में खेले गए इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने गत उपविजेता भारत को जबरदस्त मात दी। मैच के पहले क्वार्टर से ही ऑस्ट्रेलिया ने अटैकिंग खेल दिखाया और 6वें मिनट में गोल कर 1-0 की बढ़त ले ली। मैच के शुरुआती मिनट में भारतीय टीम को लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले। पहले कॉर्नर में सरदार के पुश को डी के टॉप पर रोका ही नहीं जा सका और इस तरह पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया। दूसरे पेनल्टी कॉर्नर को वरुण कुमार ने गोल में तब्दील कर भारत को 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले एक और गोल कर फिर से बढ़त ले ली। हॉफ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे थी।

मैच के 33वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरा गोल दागा और टीम को 3-1 से आगे कर दिया। मैच के अंतिम पलों में भारत ने दूसरा गोल दागा पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस तरह भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 3-2 से हार गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पूल में पहले नंबर पर आ गया है। उसके तीन मैच से सात अंक हैं। भारत अब तीसरे स्थान पर फिसल गया है। उसके और नीदरलैंड्स के 6-6 अंक हैं। लेकिन गोल अंतर में नीदरलैंड्स बेहतर है। भारत टूर्नामेंट का अगला मैच कल यानी 28 जून को बेल्जियम के खिलाफ खेलेगा।

Created On :   28 Jun 2018 12:12 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story