Hockey CT : नीदरलैंड को ड्रॉ पर रोक फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Hockey Champions Trophy 2018 :  India reaches into the finals
Hockey CT : नीदरलैंड को ड्रॉ पर रोक फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
Hockey CT : नीदरलैंड को ड्रॉ पर रोक फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

डिजिटल डेस्क, ब्रेडा। हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को हुए मुकाबले में गत-उपविजेता भारत ने मेजबान नीदरलैंड्स को ड्रॉ पर रोक दिया। इस ड्रॉ से भारत को सीधे टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री मिल गई है। टूर्नामेंट में अब तक भारत ने दो मैच जीते हैं, दो ड्रॉ रहे और एक में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। भारत इस मैच के बाद दूसरे स्थान पर आ गया और फाइनल में प्रवेश कर गया है। छह देशों के इस टूर्नामेंट में राउंड स्टेज के बाद अब फाइनल में भारत की टक्कर गत विजेता और 14 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगी।

बीएच एंड बीसी हॉकी स्टेडियम, ब्रेडा में खेले गए इस मैच में भारत और नीदरलैंड्स के बीच एक बेहद रोमांचक और कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच के पहले क्वार्टर में भारत ने अटैकिंग खेल दिखाते हुए 8वें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, पर वे उसे गोल में नहीं बदल सके। पहले क्वार्टर का खेल खत्म होने पर स्कोर 1-1 रहा।

मैच के दूसरे क्वार्टर में नीदरलैंड्स की टीम ने भारत के गोल पर लगातार हमले किए। इस दौरान भारतीय कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अच्छे बचाव करते हुए नीदरलैंड्स के प्रयासों को विफल किया। मैच के 20वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, पर यह भी व्यर्थ गया। हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 रहा।

मैच के तीसरे क्वार्टर में भी एक दूसरे के गोल पोस्ट पर लगातार अटैक के बावजूद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही। दोनों टीमों को कई बेहतरीन मौके मिले, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मैच के चौथे क्वार्टर की शुरुआत में भारत ने सावधानी से खेलते हुए नीदरलैंड्स को अटैक नहीं करने दिया। मैच के 47वें मिनट में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। हरमनप्रीत सिंह ने शॉट लिया पर बॉल नीदरलैंड्स के गोलकीपर से लगकर वापस आई जिस पर मंदीप ने गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर कायम नहीं रह सकी। मैच के 55वें मिनट में नीदरलैंड्स के थिएरी ब्रिंकमेन ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। 58वें मिनट में नीदरलैंड्स ने एक बार फिर गोल किया, लेकिन रेफरी ने इस गोल को खारिज कर दिया। भारतीय टीम ने अंतिम पलों में शानदार डिफेंडिंग करके नीदरलैंड्स को ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया।

इस ड्रॉ के बाद भारत ने पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आकर फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया। ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों में 3 जीत, 1 ड्रॉ और 1 हार के साथ 10 अंक लेकर पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। पिछले हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को हरा चुकी है। भारतीय टीम इस बार बदला लेने के इरादे से उतरेगी।

 

 

 

Created On :   1 July 2018 1:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story