Hockey Champions Trophy : बेल्जियम ने इंडिया को ड्रॉ पर रोका

- छह देशों के इस टूर्नामेंट में राउंड स्टेज के बाद दो टॉप टीमें रविवार को फाइनल में भिड़ेंगी।
- टूर्नामेंट में अब तक भारत ने दो मैच जीते हैं
- बेल्जियम पांचवें स्थान पर है।
- भारत इस मैच के बाद भी अपने तीसरे स्थान पर है।
- हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को हुए मुकाबले में बेल्जियम ने भारत को ड्रॉ पर रोक दिया।
डिजिटल डेस्क, ब्रेडा। हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को हुए मुकाबले में बेल्जियम ने भारत को ड्रॉ पर रोक दिया। टूर्नामेंट में अब तक भारत ने दो मैच जीते हैं वहीं एक ड्रॉ और एक में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। भारत इस मैच के बाद भी अपने तीसरे स्थान पर है, जबकि बेल्जियम पांचवें स्थान पर है। छह देशों के इस टूर्नामेंट में राउंड स्टेज के बाद दो टॉप टीमें रविवार को फाइनल में भिड़ेंगी।
बीएच एंड बीसी हॉकी स्टेडियम, ब्रेडा में खेले गए इस मैच में भारत और बेल्जियम के बीच एक बेहद रोमांचक और कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच के पहले क्वार्टर में बेल्जियम ने अटैकिंग खेल दिखाते हुए तीसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, पर वे उसे गोल में नहीं बदल सके। मैच के 8वें मिनट में मंदीप को पहला अटैक करने का मौका मिला, लेकिन गेंद गोल पोस्ट के बाहर जा लगी। मैच के 10वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने एक ज़मीनी शॉट लगाया और गोल कर दिया। इस गोल से भारत पहले क्वार्टर में 1-0 से आगे हो गई।
मैच के दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने अटैक के साथ-साथ डिफेंस को मजबूत करते हुए बेल्जियम को बांधे रखा। इस दौरान भारतीय कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अच्छे बचाव करते हुए बेल्जियम के प्रयासों को विफल किया। मैच के 20वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर चिंगलेनसेना इसे गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे। हाफ टाइम तक स्कोर भारत के पक्ष में 1-0 से रहा। मैच के तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम ने अटैक तेज कर दिए जिससे मैच रोमांचक स्थिती में पहुंच गया, लेकिन भारत ने अपनी 1-0 की बढ़त कायम रखी।
मैच के चौथे क्वार्टर के शुरुआत में भारत ने सावधानी से खेलते हुए बेल्जियम को अटैक नहीं करने दिया। मैच के 49वें मिनट में बेल्जियम ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। इस बार श्रीजेश ने सूझ-बूझ से गेंद को रोक लिया। 55वें मिनट में बेल्जियम ने लगातार गोल करने के प्रयास किए, लेकिन भारतीय गोलकीपर ने बड़ी ही खूबसूरती से बचाव किए। भारतीय टीम को अंतिम पलों में गलतियां करना भारी पड़ा, जब दो मिनट रहते बेल्जियम ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर उसे गोल में तब्दील कर दिया। बेल्जियम के लूपरेट ने यह गोल किया और स्कोर 1-1 कर दिया। इस तरह भारत को ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा।
इस ड्रॉ के बाद भारत पॉइंट्स टेबल में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। भारत टूर्नामेंट का अगला मैच 30 जून को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया पूल में पहले नंबर पर बना हुआ है, वहीं नीदरलैंड्स दूसरे स्थान पर है। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में नीदरलैंड्स के खिलाफ जीतना पड़ेगा।
Created On :   29 Jun 2018 1:06 AM IST