हॉकी वर्ल्ड लीग : 'करो या मरो' के मैच में भारत की जर्मनी के हाथों 0-2 से हार

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। भारतीय हॉकी टीम ने हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के अपने आखिरी लीग मैच में तेज शुरुआत की लेकिन अंत में उन्होंन जर्मनी के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। सोमवार को भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले गए पूल बी के इस मैच में जर्मनी की ओर से हैनर मार्टिन (17) और मैट्स ग्रैमबुश (20) में गोल किए। इस जीत के साथ ही जर्मनी पूल में टॉप पर रही।
इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारतीय टीम को यह मैच हर हाल में जीतना था, मगर ऐसा नहीं हो सका। इस हार के साथ ही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की टीम से भारत को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड हॉकी लीग में भारतीय टीम को पूल-बी में शामिल किया गया है। इस पूल में उसके साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और जर्मनी को रखा गया है। जबकि पूल-ए में अर्जेंटिना, नीदरलैंड, बेल्जियम और स्पेन है।
इंग्लैंड से 3-2 से हारी है भारतीय टीम
इससे पहले शनिवार को इंग्लैंड से हुए अपने दूसरे पूल मैच में भारतीय टीम को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारत और इंग्लैंड के बीच चले इस मैच में दूसरे क्वार्टर की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 2-0 की बढ़त बना रखी थी। इसके बाद भारतीय टीम ने आकाशदीप सिंह और रुपिंदर पाल सिंह के गोलों की मदद से 50वें मिनट में 2-2 की बराबरी कर ली। इंग्लैंड ने 57वें मिनट में तीसरा और मैच जिताऊ गोल करते हुए फिर बढ़त बना ली। इस बढ़त को भारतीय टीम पार नहीं कर सकी और मैच गंवा बैठी।
ऑस्ट्रेलिया से खेला था ड्रॉ
ओडिशा के कलिंग स्टेडियम में खेले गए इस टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने अपना बेहतरीन खेल दिखाया। पूल के पहले मैच में भारतीय टीम ने एग्रेसिव शुरुआत की। भारतीय टीम की तरफ से मनदीप सिंह ने गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना ली। मनदीप ने 20वें मिनट में अपना गोल किया। इसके एक मिनट बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने भी गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया। टीम की तरफ से जेरेमी हेवार्ड ने 21वें मिनट में गोल किया और स्कोर 1-1 की बराबरी पर आ गया।
भारतीय हॉकी टीम
गोलकीपर - आकाश अनिल चिकते, सूरज करकेरा
डिफेंडर - हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, दिप्सन टिर्की, वरुण कुमार, रुपिंदर सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा
मिडफील्डर - मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेनसना (उपकप्तान), एसके उथप्पा, सुमित, कोथाजीत सिंह
फॉरवर्ड - एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह
Created On :   4 Dec 2017 3:32 PM IST