होण्डा ने आईएनएमआरसी 2019 में ट्रिपल क्राउन अपने नाम किया

Honda wins triple crown at INMRC 2019
होण्डा ने आईएनएमआरसी 2019 में ट्रिपल क्राउन अपने नाम किया
होण्डा ने आईएनएमआरसी 2019 में ट्रिपल क्राउन अपने नाम किया

चेन्नई, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। आईडेमिट्सु होण्डा टैन 10 रेसिंग टीम ने रविवार को लगातार पांचवीं बार पीएस 165 सीसी में ट्रिपल क्राउन हासिल किया और एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इण्डियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप के सभी 3 वर्गों में पीएस 201-300 सीसी में जीत हासिल की।

पूरे सीजन में शानदार परफोर्मेन्स देते हुए होण्डा के राइडर सरथ कुमार और राजीव सेथु पीएस 165सीसी चैम्पियनशिप में 1-2 पॉजिशन्स पर बने रहे, वहीं अनीश शेट्टी, अभिषेक वी ओर अरविंद बी ने पीएस 201-300 सीसी में शानदार परफोर्मेन्स दिया। इसी बीच, आईडेमिट्सु होण्डा इण्डिया टैलेंट कप 2019 में मोहम्मद मिकैल और लाल नुनसंगा ने एनएसएफ 250 आर और सीबीआर 150 आर कैटेगरी में शानदार परफोर्मेन्स दिया।

सीजन की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड के वाईस प्रेजीडेन्ट (ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स) प्रभु नागराज ने कहा, हम पीएस165 और पीएस 201-300 सीसी कैटेगरी में जीत के लक्ष्य के साथ इस चैम्पियनशिप की शुरूआत की थी। आज मुझे अपने राइडरों पर गर्व है, जिन्होंने न केवल अपने लक्ष्यों को पूरा किया है, बल्कि दो ट्रिपल क्राउन भी हासिल किया है। इस तरह की जीत मोटरस्पोर्ट्स में होण्डा के रेसिंग डीएनए की पुष्टि करती है और हमारे राइडरों की कड़ी मेहनत एवं समर्पण को दर्शाती है।

इण्डियन नेशनल मोटरसाइक्लिंग रेसिंग चैम्पियनशिप

पीएस 165 सीसी : पीएस 165 सीसी की पिछली रेस में आईडेमिट्सु होण्डा टैन 10 रेसिंग के राइडर के. कन्नन और सरथ कुमार ने दोहरा पोडियम फिनिश किया। जीत के लिए कड़े मुकाबले के बीच के कन्नन अपने प्रतिद्वंद्वी को ओवरटेक करते हुए तीसरे लैप में टॉप पॉजिशन पर आ गए, लेकिन फिनिश लाईन के नजदीक चूक गए और उनका अंतर मात्र 0.200 सैकण्ड रहा। कुल 15.59.592 लैप टाईम के साथ के कन्नन ने दूसरे स्थान पर फिनिश किया। सरथ कुमार ने तीसरे लैप से अपनी गति बनाए रखी और सीजन का आठवां पोडियम फिनिश किया।

दूसरे दिन के अंत में सरथ कुमार कुल 206 पॉइन्ट्स से आगे रहे। वे चैम्पियनशिप में भी अग्रणी बने हुए हैं। आज की रेस में बुरी शुरूआत के बावजूद राजीव सेथु 6 जीतों और कुल 186 पॉइन्ट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

पीएस 201-300 सीसी: पीएस 201-300 सीसी में आईडेमिट्सु होण्डा टैन 10 रेसिंग ने दोहरा पोडियम फिनिश किया। आज की रेस में शुरूआत से अग्रणी स्थिति पर रहे अनीश शेट्टी ने 13. 55.497 लैप टाईम दर्ज किया। अनीश ने शानदार परफोर्मेन्स के साथ लगातार सातवीं जीत अपने नाम कर ली। अनीश के बाद एनेओस चन्द्रा होण्डा रेसिंग टीम के नरेश बाबू ने सीजन का पहला पोडियम फिनिश किया वे चेन्नई के अरविंद बी से 8.727 सैकण्ड आगे रहे।

फिनाले में आईडेमिट्सु होण्डा टैन 10 रेसिंग टीम ने पीएस 201-300 सीसी में तिहरी जीत हासिल की। अनीश कुल 240 पॉइन्ट्स के साथ अग्रणी रहे, उनके बाद बैंगलुरू के अभिषेक वी 147 अंकों के साथ दूसरे तथा चेन्नई के अरविंद बी 111 पॉइन्ट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Created On :   29 Sept 2019 9:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story