हांगकांग ओपन सुपर सीरीज : फाइनल में हारी पीवी सिंधु, लगातार दूसरे साल टूटा सपना

डिजिटल डेस्क, कोलून। हांगकांग ओपन सुपर सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। फाइनल मुकाबले में वे वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी ताई जु यिंग से हार गईं हैं। ताई जु यिंग ने सिंधु को सीधे सेटों में 21-18 और 21-18 से मात दी। पीवी सिंधु हांगकांग ओपन सुपर सीरीज का लगातार दूसरा फाइनल हारीं हैं। पिछले साल भी वे फाइनल तक पहुंचने के बाद टाइटल हासिल करने में चुंक गई थी। चार लाख डॉलर की यह ईनामी राशि जीतने के साथ ही ताई जु यिंग ने सिंधु के खिलाफ यह 8वां मुकाबला जीता है। बता दें कि इन दोनों के बीच यह 11वां मुकाबला था। इन 11 मुकाबलो में सिंधु ने महज 3 मैचों में ही जीत हासिल की है।
इससे पहले हांगकांग ओपन सुपर सीरीज में अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने फाइनल में जगह बनाई थी। वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने शनिवार को सेमीफाइनल में थाईलैंड की वर्ल्ड नंबर-6 रत्चानोक इंतानोन को करारी शिकस्त दी थी । सिंधु ने इंतानोन को सीधे सेटों में 21- 17, 21-17 से हराया था। दोनों के बीच यह अहम मुकाबला 43 मिनट तक चला था।
सिंधु ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जापान की वर्ल्ड नंबर-2 अकाने यामागुची को 21-12, 21-19 से हराया था। यह खेल 36 मिनट तक चला था। सिंधु जापान की ही वर्ल्ड नंबर-14 अया ओहोरी को 39 मिनट में 21-14, 21-17 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं थी। उन्होंने पहले दौर में 786वीं रैंकिंग वाली हांगकांग की यूट यी लुंग को 26 मिनट में 21-18, 21-10 से हराया था।
बता दें कि दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल गुरुवार को ही अपने दूसरे दौर का मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। 10वीं रैंकिंग पर काबिज साइना दूसरे दौर के एक घंटे तक चले मुकाबले में चीन की आठवीं वरीय चेन युफेई से 21-18, 19-21, 10-21 से हार गईं थी।
Created On :   26 Nov 2017 7:26 PM IST