...तो गेल को नहीं खरीद पाती किंग्स इलेवन पंजाब

 How Out Of Cash Kxip Almost Lost Universe Boss Chris Gayle At Ipl 2018 Auction
...तो गेल को नहीं खरीद पाती किंग्स इलेवन पंजाब
...तो गेल को नहीं खरीद पाती किंग्स इलेवन पंजाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए क्रिस गेल के प्रदर्शन से टीम के सह मालिक नेस वाडिया काफी खुश हैं। वाडिया ने आज कहा कि नीलामी में वे इस विस्फोटक बल्लेबाज को नहीं खरीद पाते, क्योंकि अंत में उनके पास काफी कम राशि बची थी। गेल दो बार बिना बिके ही रहे, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें तीसरी बार में दो करोड़ रूपये के आधार मूल्य में खरीदा।

वाडिया ने कहा, "हमारे पास केवल 2.1 करोड़ रूपये बचे थे और अगर हमने नीलामी में पहले ही क्रिस की बोली लगा ली होती और अन्य कोई हमसे बड़ी बोली लगाता तो हमारे पास उन्हें खरीदने के लिए ज्यादा राशि नहीं थी। हम तीसरी बार भाग्यशाली रहे कि किसी अन्य टीम ने उनकी बोली नहीं लगाई।

किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी से पहले महज एक खिलाड़ी अक्षर पटेल को रिटेन किया था, उन्होंने टीम बनाने के लिए काफी राशि खर्च कर दी थी और गेल उनके अंतिम खिलाड़ी थे। उन्होंने दो करोड़ रूपये में गेल को खरीदा जिससे उनके पास केवल एक लाख रूपये बचे थे। इस तरह उन्होंने पूरे 67।5 करोड़ रूपये खर्च कर दिए थे। 

Created On :   27 April 2018 2:39 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story