कोहली का उदाहरण देकर हुसैन ने डेनले से तकनीक सुधारने को कहा

Hussain asked Denley to improve technique by giving example of Kohli
कोहली का उदाहरण देकर हुसैन ने डेनले से तकनीक सुधारने को कहा
कोहली का उदाहरण देकर हुसैन ने डेनले से तकनीक सुधारने को कहा
हाईलाइट
  • कोहली का उदाहरण देकर हुसैन ने डेनले से तकनीक सुधारने को कहा

साउथैम्पटन, 10 जुलाई(आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि टीम के मौजूदा बल्लेबाज जोए डेनले को अगर बड़ा स्कोर करना है तो उन्हें अपनी तकनीक में बदलाव करना होगा नहीं तो वह टीम में से अपनी जगह गंवा सकते हैं।

डेनले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 58 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 18 रन बनाकर शैनन गैब्रिएल का शिकार हो गए।

हुसैन ने डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा है, वो इस मैच में अपने कप्तान बेन स्टोक्स का उदाहरण ले सकते हैं। बेन स्टोक्स ने 2019 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अपनी तकनीक में बदलाव किए हैं।

उन्होंने लिखा, उन्होंने अपने स्टांस को खोला है और वह अब ऑफ साइड में अच्छी तरह से मूव कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

हुसैन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी उदाहरण दिया है।

उन्होंने लिखा, एक और उदाहरण कोहली का है। जब वह 2014 में यहां आए थे, वह जेम्स एंडरसन की गेंद पर बार-बार बल्ले का किनारा देकर आउट हो रहे थे। दो साल पहले, वह अपनी क्रीज के बाहर खड़े हुए और गेंद को स्विंग होने से पहले ही खेलने लगे। इसका परिणाम शानदार रहा और उन्होंने एजबेस्टन में शतक जमाया।

उन्होंने कहा, डेनले को मानना पड़ेगा कि बदलाव करना होगा, चाहे इसके साथ थोड़ा जोखिम क्यों नहीं आए।

Created On :   10 July 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story