बैडमिंटन: कोविड-19 के कारण हैदराबाद ओपन रद्द, बीडब्ल्यूएफ ने की पुष्टि

Hyderabad Open canceled due to Kovid-19, BWF confirmed
बैडमिंटन: कोविड-19 के कारण हैदराबाद ओपन रद्द, बीडब्ल्यूएफ ने की पुष्टि
बैडमिंटन: कोविड-19 के कारण हैदराबाद ओपन रद्द, बीडब्ल्यूएफ ने की पुष्टि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोविड-19 के कारण हैदराबाद ओपन को रद्द करने का फैसला लिया है। महासंघ ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। यह टूर्नामेंट हालांकि बीडब्ल्यूएफ द्वारा जारी किए गए बदले हुए कार्यक्रम का हिस्सा था और इसे 11 से 16 अगस्त के बीच आयोजित किया जाना था। महासंघ की आधिकारिक वेबसाइट पर महासचिव थॉमस लैंड के हवाले से लिखा है, कुछ देशों में स्थितियां बदल रही हैं और बदलती रहेंगी। इसलिए जब जरूरत पड़ेगी बीडब्लयूएफ टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दे देगा।

उन्होंने कहा, जो बदलाव आज बताए गए हैं वो जरूरी थे, लेकिन इनका सीधे तौर पर बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट कैलेंडर-2020 पर असर नहीं पड़ेगा जो बैडमिंटन की वापसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हैदराबाद ओपन के अलावा आस्ट्रेलियन ओपन, कोरिया मास्टर्स को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं जर्मन ओपन, स्विस ओपन और यूरोपियन मास्टर्स को स्थगित ही रखा गया है और बीडब्ल्यूएफ ने कहा है कि वह इन टूर्नामेंट्स पर फैसला आने वाले समय में लेगी।

 

Created On :   4 Jun 2020 3:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story