आईएसएल को एएफसी चैम्पियंस लीग का स्थान नहीं देना चाहते हैं आई-लीग क्लब

I-league club does not want to replace ISL as AFC Champions League
आईएसएल को एएफसी चैम्पियंस लीग का स्थान नहीं देना चाहते हैं आई-लीग क्लब
आईएसएल को एएफसी चैम्पियंस लीग का स्थान नहीं देना चाहते हैं आई-लीग क्लब
हाईलाइट
  • आईएएनएस से बात करते हुए गोकुलम एफसी के अध्यक्ष वी.सी प्रवीण ने पूछा कि महासंघ ने कहा था कि वह यथास्थिति को बना रखना चाहते हैं फिर उन्होंने आईएसएल विजेता को चैम्पियंस लीग में जगह देने की मांग क्यों की
  • इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और आई-लीग के बीच जारी विवाद ने शनिवार को एक नया मोड़ लिया जब कुछ आई-लीग क्लबों ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफ) से यह पूछा कि उसने एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) से आईएसए
नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और आई-लीग के बीच जारी विवाद ने शनिवार को एक नया मोड़ लिया जब कुछ आई-लीग क्लबों ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफ) से यह पूछा कि उसने एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) से आईएसएल विजेता को एएफसी चैम्पियंस लीग में जगह देने की मांग क्यों की।

आईएएनएस से बात करते हुए गोकुलम एफसी के अध्यक्ष वी.सी प्रवीण ने पूछा कि महासंघ ने कहा था कि वह यथास्थिति को बना रखना चाहते हैं फिर उन्होंने आईएसएल विजेता को चैम्पियंस लीग में जगह देने की मांग क्यों की। फिलहाल, यह जगह आई-लीग विजेता को दी जाती थी।

प्रवीण ने कहा, हमने यथास्थिति बनाए रखने के प्रस्ताव को मान लिया था, लेकिन हमने कहा था कि एएफसी में हमारी जगह बरकरार रहनी चाहिए। अगर अगले तीन साल तक महासंघ मौजूदा स्थिति को बरकरार रखना चाहता है तो वह इस चीज में बदलाव कैसे कर सकता है।

एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने तीन जुलाई को एकीकृत आई-लीग क्लबों के साथ एक बैठक में वादा किया था कि उनके हितों का ध्यान रखा जाएगा और दोनों लीग एक साथ चलती रहेगी। लेकिन नौ जुलाई को एआईएफएफ की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद महासंघ ने एएफसी से आईएसएल चैम्पियन को चैम्पियंस लीग में जगह देने की मांग की।

इस मुद्दे पर मोहन बागान की कार्यकारी समिति के सदस्य देबाशीष दत्ता ने कहा, हम 3 जुलाई को प्रफुल्ल पटेल से मिले और उन्होंने हमें बताया कि उन्हें क्या करना है और जवाब में हमने उनसे कहा कि हम 24 घंटे में उनसे मिलेंगे। लेकिन फिर बैठक में किए गए वादे पूरे नहीं किए गए और हमारे पास एएफसी एवं फीफा से मदद मांगने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था।

--आईएएनएस

Created On :   27 July 2019 5:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story