मुझे अपने करियर के शानदार मैचों का लुत्फ उठाना चाहिए था : मरे

I should have enjoyed the best matches of my career: Murray
मुझे अपने करियर के शानदार मैचों का लुत्फ उठाना चाहिए था : मरे
मुझे अपने करियर के शानदार मैचों का लुत्फ उठाना चाहिए था : मरे

लंदन, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा है कि काश उन्होंने 2019 में कराई गई हिप सर्जरी के बाद के अपने करियर में नोवाक जोकोविक जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ खेले गए मैचों में लुत्फ उठाया होता।

मरे ने जोकोविक से इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा, मुझे बीते कुछ वर्षो से जो समस्याएं हुई थीं। उसके देखने के बाद मुझे लगता है कि मैंने उन पलों का लुत्फ उठाया होता। जब आप देखते हैं कि आपका अंत समीप है तो आप सोचते हैं कि मैंने उन जीत का लुत्फ क्यों नहीं उठाया, यहां तक कि हार का भी। वे शानदार मैच थे।

मरे को 2016 फ्रेंच ओपन के फाइनल में जोकोविक से मिली हार का सबसे ज्यादा दुख है। वह पांच बार आस्ट्रेलियन ओपन के रनर अप भी रहे।

उन्होंने कहा, मेरे लिए फ्रेंच ओपन 2016 में तुम्हारे के खिलाफ मिली हार बड़ी थी। जाहिर सी बात है कि मैं आस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन जीतने पसंद करता लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरे लिए चुनौती था क्योंकि मेरे लिए क्ले कोर्ट काफी मुश्किल जगह है।

Created On :   18 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story