बाबर आजम को इंग्लैंड में खेलते हुए देखना चाहता हूं : एथरटन
लाहौर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लैड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान पाकिस्तन का दौरा किया था और पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि दुनिया के इस हिस्से में क्रिकेट का देरी से पहुंचना दुखद है।
एथरन ने कहा, आपको यहां दर्शकों की तरफ देखना चाहिए। हर मैच में स्टेडियम भरे रहते हैं। अहम बात यह है कि सभी विदेशी खिलाड़ी जानते हैं कि यह देश अब सुरक्षित है और वह यह संदेश अपने देश ले जाते हैं।
पाकिस्तान टीम पर टिप्पणी करते हुए एथरटन ने कहा, मैं जब पाकिस्तान के खिलाफ खेलता था तो उनके पास बेहतरीन गेंदबाज हुआ करते थे। मैंने अपने आखिरी पाकिस्तान दौरे में 2000 में वकार यूनिस, वसीम अकरम और सकलैन मुश्ताक को खेला था।
एथरटन से जब पाकिस्तान के आगामी इंग्लैंड दौरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह शानदार होगा। पाकिस्तान का हालिया दौरे में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में रिकार्ड अच्छा रहा है। मेरे लिए बाबर आजम शानदार खिलाड़ी हैं। मैं उन्हें इंग्लैंड में खेलते हुए देखना चाहता हूं।
Created On :   11 April 2020 6:00 PM IST