एसी मिलान के साथ 2021 तक बने रहेंगे इब्राहिमोविच

Ibrahimovic will continue with AC Milan until 2021
एसी मिलान के साथ 2021 तक बने रहेंगे इब्राहिमोविच
एसी मिलान के साथ 2021 तक बने रहेंगे इब्राहिमोविच
हाईलाइट
  • एसी मिलान के साथ 2021 तक बने रहेंगे इब्राहिमोविच

रोम, 1 सितंबर (आईएएनएस)। स्टार फुटबालर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों को विराम दे दिया है। उन्होंने इटली फुटबाल लीग सेरी-ए के क्लब एसी मिलान के साथ अपने करार को 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है।

क्लब ने एक बयान में कहा, एसी मिलान इस बात की घोषणा कर खुश है कि इब्राहिमोविच ने क्लब के साथ अपने करार को 30 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है।

क्लब के मुताबिक 38 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के साथियों और कोच स्टेफानो पियोली के साथ मिलानेलो स्पोटर्स सेंटर पर आयोजित ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया।

स्वीडन के इस खिलाड़ी ने 2010 में क्लब का दामन थामा था। उन्होंने क्लब के लिए 85 मैच खेले थे और 56 गोल किए थे। वह बीच में अमेरिका की फुटबाल लीग में चले गए थे लेकिन इस साल जनवरी में फिर एसी मिलान लौटे और 20 मैचों में 11 गोल किए। साथ ही क्लब के लिए 100 मैच खेलने का भी रिकार्ड बनाया।

एकेयू/जेएनएस

Created On :   1 Sept 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story