ICC ने टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे लीग को दी मंजूरी, 4 दिन का खेला जाएगा 'टेस्ट क्रिकेट'

ICC announces 9 teams test championship and 13 teams oneday league
ICC ने टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे लीग को दी मंजूरी, 4 दिन का खेला जाएगा 'टेस्ट क्रिकेट'
ICC ने टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे लीग को दी मंजूरी, 4 दिन का खेला जाएगा 'टेस्ट क्रिकेट'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट में कई बड़े बदलाव करने जा रही है। इसके लिए ICC ने आज कई अहम फैसलों को मंजूरी दे दी है। इन फैसलों में टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे लीग के साथ-साथ 4 दिन का टेस्ट क्रिकेट भी शामिल है। ICC 9 टीमों की टेस्ट चैंपियनशिप और 13 टीमों की वनडे लीग कराने जा रहा है, ताकि बायलेटरल सीरीज को बढ़ावा मिल सके। ये चैंपयिनशिप और लीग वर्ल्ड कप-2019 के बाद ही शुरू होगी, जो वर्ल्ड कप-2023 से पहले खत्म हो जाएगी। इन सभी फैसलों को ICC ने शुक्रवार को ऑकलैंड में हुई मीटिंग में मंजूरी दी है। 

टेस्ट चैंपियनशिप में क्या होगा? 

ICC के नए फैसले के मुताबिक, साल 2019 से 2021 तक 2 सालों के बीच 9 टीमें टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। हर टीम इन 2 सालों में 6 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के 3 मैच होम ग्राउंड पर जबकि बाकी के 3 मैच विदेश में खेलने होंगे। इसके साथ ही हर सीरीज में टीमें कम से कम 2 टेस्ट और ज्यादा से ज्यादा 5 टेस्ट खेल सकती है। ये सभी मैच 5 दिन के होंगे और इनके आखिरी में वर्ल्ड टेस्ट लीग चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। 

वनडे लीग में क्या होगा? 

वनडे लीग में 13 टीमें हिस्सा लेंगी। इस लीग में खेलकर टीमें वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाय कर सकती हैं। इस लीग में हर टीम 8 सीरीज खेलेगी, जिसमें से 4 सीरीज होम ग्राउंड पर और बाकी की 4 सीरीज विदेशी ग्राउंड पर खेलेगी। इस लीग में जो टीम जीतेगी, वो वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफाय कर जाएगी। वनडे लीग भी टेस्ट चैंपियनशिप की तरह ही 2 साल तक चलेगी, जो 2020-21 से शुरू होगी और 2023 के वर्ल्ड कप से पहले खत्म हो जाएगी। 

 

 

ट्रायल के तौर पर होगा 4 दिन का टेस्ट

इसके साथ ही ICC ने इस मीटिंग में ट्रायल के तौर पर 4 दिन का टेस्ट कराने को मंजूरी दे दी है। 4 दिन का पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका और जिंबाब्वे के बीच खेला जाएगा। ये मैच 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा। इसके साथ ही ये टेस्ट मैच गुलाबी बॉल से खेला जाएगा। इस फैसले पर ICC के चीफ एक्जीक्यूटिव डेव रिचर्डसन का कहना है कि, "4 दिन का टेस्ट मैच होने से नए टेस्ट खेलने वाले देशों को काफी फायदा होगा। इस फैसले से छोटी टीमों को मजबूत टीमों के साथ टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा इससे उनके खेल में सुधार आएगा।" डेव रिचर्डसन ने कहा कि, "2019 वर्ल्ड कप से पहले सभी मेंबर 4 दिन के टेस्ट को ट्रायल के तौर पर खेल सकते हैं।" 

हर मैच होगा वर्ल्ड कप : शशांक मनोहर

वहीं ICC के चेयरमैन शशांक मनोहर का कहना है कि इस फैसले के बाद से हर मैच वर्ल्ड कप की तरह हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, "मैं सभी मेंबर्स को इस फैसले तक पहुंचने के लिए बधाई देता हूं। बायलेटरल सीरीज को मायने देना कोई नई चुनौती नहीं थी, लेकिन ये पहली बार है जब इसका सॉल्यूशन हो पाया है।" उन्होंने आगे कहा कि, "इस फैसले के बाद से फैंस इंटरनेशनल क्रिकेट देखने का मजा ले सकते हैं, क्योंकि उन्हें पता होगा कि हर मैच बहुत इंपोर्टेंट है, क्योंकि यहीं से वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाय किया जाएगा।" 

टेस्ट चैंपियनशिप कभी होती ही नहीं थी

इससे पहले तक कभी टेस्ट चैंपियनशिप नहीं हुई। क्रिकेट में टी-20 आ जाने के बाद से टेस्ट क्रिकेट का क्रेज कम होता जा रहा था और फैंस भी इन्हें देखने में कोई इंटरेस्ट नहीं लेते थे। अभी तक सिर्फ दो देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाती है और वो भी इसलिए क्योंकि इससे उनकी रैंकिंग पर असर पड़ता है। वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाय करने के लिए टेस्ट रैंकिंग बहुत जरूरी होती है। 

Created On :   13 Oct 2017 3:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story