अब क्रिकेट मैच में बारिश नहीं कर पाएगी डिस्टर्ब, पूरा ग्राउंड हो जाएगा कवर

ICC have ready to Rain for saved cricket match
अब क्रिकेट मैच में बारिश नहीं कर पाएगी डिस्टर्ब, पूरा ग्राउंड हो जाएगा कवर
अब क्रिकेट मैच में बारिश नहीं कर पाएगी डिस्टर्ब, पूरा ग्राउंड हो जाएगा कवर

डिजिटल डेस्क, लंदन। अब से क्रिकेट मैच के दौरान बारिश चाहे जितनी हो जाए, लेकिन वह मैच को थोड़ा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाएगी। अक्सर यह देखा जाता है कि जब कोई रोमांचक मुकाबला चल रहा हो, या उसके होने की उम्मीद हो, तभी बारिश हो जाती है और पूरा रोमांच धुल जाता है। जितने उत्साह के साथ दर्शक मैदान पर मैच देखने आते हैं, वे उतने ही ज्यादा निराश भी होते हैं। मगर अब ऐसा नहीं होगा। 

मीडिया में खबर है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारी ‘विशाल टेंट’ लगाने की योजना पर विचार कर रहे हैं, जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि बारिश के चलते खेल को रोकना न पड़े। अब एक आधुनिक तकनीक द्वारा बारिश की इस समस्या का भी हल निकालने की दिशा में काम शुरू किया जा चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक अमेरिकी कंपनी के ECB से संपर्क करने के बाद मैदान के ऊपर ‘मैश का नेट’ लगाने को लेकर रिसर्च किया जा रहा है। ECB ने इस मुद्दे को लेकर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) से बात की है जो उत्तर पश्चिम लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान का स्वामित्व रखता है।

बताया गया है कि फ्लड लाइट्स से रस्सियों के जरिए एक पारदर्शी ‘मैश के नेट’ को जोड़ा जा सकता है जिसके बीच में लगा गर्म हवा का गुब्बारा उसे बीच में से उठा देगा और इससे टेंट जैसी आकृति बनेगी। अभी इस टेक्नोलॉजी को हकीकत बनने में कम से कम दो साल का वक्त लगेगा, क्योंकि अभी इसमें सबसे बड़ी समस्या तेज हवा में इसे सुरक्षित रखना और पानी के बहाव को नियंत्रित करना है।

Created On :   5 Oct 2017 5:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story