U-19 WORLD CUP: भारत ने बांग्लादेश को हराया, सेमी फाइनल में पाक से मुकाबला

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को भी हरा दिया है। भारत ने बांग्लादेश को 131 रनों से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 30 जनवरी को सेमी फाइनल में भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 के आखिरी क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने शुभमन गिल (86) और अभिषेक शर्मा (50) के शानदार अर्धशतकों की मदद से 265 रन बनाए। भारत की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 86 रनों की पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शुभमन गिल को अपनी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। बांग्लादेश की ओर से काजी ऑनिक ने तीन और नईम हसन ने दो विकेट लिए।
Shubman Gill picked up his second Player of the Match award of #U19CWC after a fine 86 against Bangladesh! #INDvBAN pic.twitter.com/UFdx8CQoJi
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 26, 2018
266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम 42.1 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेशी टीम के लिए पिनाक घोष ने 75 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज कमलेश नागरकोटि ने 3 विकेट लिए जबकि शिवम मावी और अभिषेक शर्मा को 2-2 विकेट मिले।
India book their place in the #U19CWC semi-finals!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 26, 2018
Bangladesh are dismissed for 134, India sealing a clash against Pakistan with a 131 run victory!#INDvBAN scorecard https://t.co/o7894eFF6l pic.twitter.com/6MoB1tlEoi
जिम्बाम्बे को 10 विकेट से हराया
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपने तीसरे मैच में जिंबाम्बे को 10 विकेट से हराया था। जिंबाब्वे की टीम 48.1 ओवरों में 154 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 21.4 ओवरों में बिना विकेट खोए भारत को जीत दिला दी थी।
पपुआ न्यू गिनी 64 रन पर ढेर
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का दूसरा मैच 16 जनवरी को पपुआ न्यू गिनी कलगातार दूसरी जीत दर्ज की थी। ग्रुप-बी के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया का मुकाबला पपुआ न्यू गिनी से हुआ। इस मैच में पपुआ न्यू गिनी ने पहले बैटिंग करते हुए 64 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 8 ओवरों में ही बिना कोई विकेट गंवाए 67 रन बनाकर इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया के कैप्टन पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 39 बॉलों में 57 रन बनाए, जबकि मनजोत कालरा 9 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी मात
इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप के अपने ओपनिंग मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की थी। 14 जनवरी को खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 328 रन बनाए। कैप्टन पृथ्वी शॉ ने उस मैच में 94 रनों की इनिंग खेली थी। 329 रनों का टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 42.5 ओवरों में 228 रन ही बना सकी।
Created On :   26 Jan 2018 10:58 AM IST