U-19 WORLD CUP: भारत की 'हैट्रिक', जिम्बाम्बे को 10 विकेट से हराया

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है। आज खेले गए मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिंबाम्बे को 10 विकेट से हरा दिया है। जिंबाब्वे की टीम 48.1 ओवरों में 154 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने 21.4 ओवरों में बिना विकेट खोए भारत को जीत दिला दी।
Zimbabwe are all out for 154 in Tauranga, Anukul Roy the pick of the bowlers with 4/20. India have another low total to chase at #U19CWC, 155 to win.#INDvZIM LIVE ➡️ https://t.co/NlHYDKWP5E pic.twitter.com/aWPvzTy0kS
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 19, 2018
अंडर-19 विश्व कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में भारत का मुकाबला जिम्बाम्बे से हुआ। जिम्बाम्बे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवरों में 154 रन बनाए। जिंबाब्वे की तरफ से मिल्टन सुंबा ने सबसे अधिक 36 रन बनाए। वहीं वेस्ले ने 30, लियाम रोचे ने 31 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से अनुकूल रॉय 7 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लेते हुए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। वहीं अभिषेक शर्मा और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए।
Another dominant India win at #U19CWC! Shubman Gill (90*) and Harvik Desai (56*) guide India to their target in just 21.4 overs for their second consecutive 10 wicket win at the tournament! #INDvZIM
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 19, 2018
Scorecard ➡️ https://t.co/NlHYDKWP5E pic.twitter.com/ty0v9lwZLN
मैन ऑफ द मैच बने शुभम
इसके बाद भारतीय पारी की शुरुआत हार्विक देसाई और शुभम गिल ने की। दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जहां हार्विद देसाई ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली तो वहीं शुभम गिल ने ताबड़तोड़ 90 रनों की पारी खेली। हालांकि वो अपने शतक से चूक गए। शुभग गिल को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस बार पृथ्वी शॉ से ओपनिंग न कराकर मिडिल ऑर्डर के लिए रखा गया। जिसे भारतीय जोड़ी ने सही साबित किया।
His 90* off 59 sped India to another big win - Shubman Gill is the #INDvZIM Player of the Match! #U19CWC pic.twitter.com/R4mge2w5S1
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 19, 2018
पपुआ न्यू गिनी 64 रन पर ढेर
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का दूसरा मैच 16 जनवरी को पपुआ न्यू गिनी कलगातार दूसरी जीत दर्ज की है। ग्रुप-बी के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया का मुकाबला पपुआ न्यू गिनी से हुआ। इस मैच में पपुआ न्यू गिनी ने पहले बैटिंग करते हुए 64 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 8 ओवरों में ही बिना कोई विकेट गंवाए 67 रन बनाकर इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया के कैप्टन पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 39 बॉलों में 57 रन बनाए, जबकि मनजोत कालरा 9 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी मात
इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप के अपने ओपनिंग मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की थी। 14 जनवरी को खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 328 रन बनाए। कैप्टन पृथ्वी शॉ ने उस मैच में 94 रनों की इनिंग खेली थी। 329 रनों का टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 42.5 ओवरों में 228 रन ही बना सकी।
Created On :   19 Jan 2018 1:06 PM IST