#ICCWomenWorldCup : आज भारत की जीत दिलाएगी सेमीफाइनल में Entry

icc women world cup confident india look to carry on momentum against sri lanka
#ICCWomenWorldCup : आज भारत की जीत दिलाएगी सेमीफाइनल में Entry
#ICCWomenWorldCup : आज भारत की जीत दिलाएगी सेमीफाइनल में Entry

डिजिटल डेस्क, डर्बी. लगातार तीन जीत के बाद जोश से भरी भारतीय टीम का मुकाबला बुधवार को श्रीलंका से होगा। आईसीसी महिला वर्ल्‍डकप-2017 के इस मैच को जीतने के बाद भारत सेमीफाइनल की रेस में शामिल हो जायेगा। भारत का वर्ल्डकप में अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है। बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन अब तक बेहद निरशाजनक रहा है और उसने टूर्नामेंट में अपने तीनों मैच गंवाए हैं। जहां तक फॉर्म का सवाल है तो भारत ने अपनी पिछली चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती है। टीम ने इस दौरान घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका और वेस्टइंडीज का सफाया किया और फिर दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप क्वालीफायर और चतुष्कोणीय सीरीज के फाइनल में हराया। टीम ने यहां भी अपने तीनों राउंड रॉबिन मैच जीते हैं और वह इस लय को बरकरार रखना चाहेगी।

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भारत ने 95 रन से जीत हासिल की थी। पहले दो मैचों में बल्लेबाजों के प्रभावी प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने 10 ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट चटकाते हुए विरोधी टीम को 38.1 ओवर में 74 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। बीच के ओवरों में दीप्ति शर्मा ने उम्दा गेंदबाजी की। पूनम यादव और हरमनप्रीत कौर ने भी गेंद से प्रभावी प्रदर्शन किया है। वनडे इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज झूलन गोस्वामी अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं, लेकिन एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगी। बल्लेबाजी में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं। कप्तान मिताली राज और पूनम राउत ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है।


संभावित टीमें इस प्रकार हैंंं: 

भारत: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और नुजहत परवीन.

श्रीलंका: इनोका रानावीरा (कप्तान), चामरी अटापट्टू, चंदिमा गुणारत्ने, निपुनी हंसिका, अमा कंचना, इशानी लोकुसूर्या, हर्षिता माधवी, दिलानी मनोदरा, हासिनी परेरा, चामरी पोलगमपाला, उदेशिका प्रबोधिनी, ओशादी रानासिंघे, शशिकला श्रीवर्देना, प्रसादिनी वीराकोडी और श्रीपाली वीराकोडी.

 

Created On :   5 July 2017 11:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story