ICC Wcc-2017 : भारतीय महिला टीम जीत की प्रबल दावेदार

ICC World Cup: India is the strongest claim of victory
ICC Wcc-2017 : भारतीय महिला टीम जीत की प्रबल दावेदार
ICC Wcc-2017 : भारतीय महिला टीम जीत की प्रबल दावेदार

डिजिटल डेस्क, लंदन. ICC विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला शनिवार को होने जा रहा है। इस मैच में भारत दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। भारतीय टीम अपने प्रदर्शन से विश्व कप में प्रबल दावेदार मानी जा रही है। भारत अभी तक विश्व कप में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर दूसरे नंबर पर बनी हुई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम चार में से दो मैच जीतकर और एक मैच गंवाने के बाद 5वें नंबर पर है।

द. अफ्रिका को हरा चुकी है महिला ब्रिगेड

भारत ने हाल में विश्वकप क्वालीफायर और चतुष्कोणीय श्रृंखला के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। विश्व कप में भारत की स्मृति मंधना ने अभी तक 4 मैच में 206 रन बनाये और उनके साथ कप्तान मितली राज भी 4 मैच में 148 रन बनाये हैं। पूनम राउत ने 4 मैच में 149 रन बनाए हैं और दीप्ति शर्मा 112 रन 3 मैच मे बनाये हैं। भारतीय टीम की बॉलिंग की बात करें, तो एकता बिष्ट और दीप्ति शर्मा दोनो ने 4 मैच मे 7 विकेट लिए हैं।

भारत को रखनी होगी ये सावधानी

भारत को दक्षिण अफ्रीका की पेस बैटरी के सामने सतर्कता बरतनी होगी। इसके साथ ही भारत को नई गेंद से ओपनिंग स्पेल पर भी ध्यान देना होगा। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के पास बेखौफ हिटर मौजूद हैं। लिज़ेल ली ने 3 मैच में 161 रन बनाए हैं और लौरा वोल्वार्ड्ट ने अभी तक 138 रन बनाए हैं। बॉलिंग की बात करें, तो पिछले हफ्ते वेस्टइंडीज को केवल 48 रनों पर समेटकर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। मरीज़ाने कप्प ने 3 मैच में 8 विकेट और डेंन वणीकरक ने 5 विकेट चटकाए हैं।

Created On :   8 July 2017 1:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story