जीत का सितारा बनीं हरमनप्रीत, 171 रनों की विस्फोटक पारी की दुनिया में चर्चा

ICCWWC Harmanpreet Kaur, the star of victory in the semi-final, created by the explosive innings
जीत का सितारा बनीं हरमनप्रीत, 171 रनों की विस्फोटक पारी की दुनिया में चर्चा
जीत का सितारा बनीं हरमनप्रीत, 171 रनों की विस्फोटक पारी की दुनिया में चर्चा

डिजिटल डेस्क,लंदन। ICCWomensWorldCup के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया को मात दे कर फाइनल में पहुंच गया है। भारत के 282 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 245 रन पर ढेर हो गई। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की सितारा रहीं बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने 171 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर ने विश्व कप सेमीफाइनल में अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हरमन की शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रन का स्कोर खड़ा किया।

हरमनप्रीत के परिवार में मना जश्न

हरमनप्रीत की विस्फोटक पारी और टीम की जीत से पर उनके परिवार में जश्न का माहौल है। बहन हेमजीत ने परिवार में इस बल्लेबाज की शानदार पारी पर कहा, वो वीरेंद्र सहवाग की तरह बल्लेबाजी करती है और विराट कोहली की तरह आक्रमक हैं। हरमनप्रीत की विस्फोटकीय पारी से पंजाब में मोगा स्थित उनके घर में जश्न का माहौल है। मोगा में उनके घर में बीती रात से दोस्तों और शुभचिंतकों का परिवार को बधाई देने के लिए आना जारी है। लोगों ने ढोल बजाकर डांस किया।

हरमनप्रीत ने रचा इतिहास

हरमनप्रीत ने ना केवल मैच जिताया बल्की मुकाबले में कई रिकॉर्ड भी तोड़े। बेहद दबाव भरी स्थिति में बल्लेबाजी करने आईं कौर ने ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की और सेमीफाइनल मुकाबले में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर ने भारतीय पुरुष टीम को मात देते हुए बनाया ये रिकॉर्ड।

  • हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप के नॉक आउट में भारत की तरफ से 150+ रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं।आज तक भारत की पुरुष टीम का भी कोई खिलाड़ी इस कारनामे को अंजाम नहीं दे सका है।
  • हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन बनाए जो आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से एक पारी में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। कौर से पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज के नाम था।
  • हरमनप्रीत की खेली गई 171 रनों की पारी महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज की खेली गई चौथी सबसे बड़ी पारी है। वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम है। जिन्होंने 1997 के महिला वर्ल्ड कप में डेनमार्क के खिलाफ 229 रनों की पारी खेली थी।
  • हरमनप्रीत कौर ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शतक लगाया वैसे ही वो आईसीसी वर्ल्ड कप के किसी भी नॉक आउट में शतक लगाने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गईं। कौर से पहले ऑस्ट्रेलिया की कैरन रॉल्टन ने ही इस कारनामे को अंजाम दिया था।

Created On :   21 July 2017 2:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story