ICCWWC : वर्ल्डकप जीतने का सपना टूटा, 9 रन से हारी टीम इंडिया

डिजिटल डेस्क, लंदन। ICCWWC के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 9 रन से हरा दिया है। रोमांचक मुकाबले में मिली इस हार के साथ ही टीम इंडिया का पहली बार वर्ल्डकप जीतने का सपना टूट गया है। जीत के मुहाने पर पहुंचकर टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है। रोमांचक मुकाबले में एक समय भारतीय टीम 3 विकेट पर 191 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन यहां से विकटों का ऐसा पतझड़ शुरू हुआ कि टीम ने अंतिम 7 विकेट महज 28 रन के अंतराल में ही खो दिए।
229 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट स्मृति मंधाना (0) के रूप में गिरा। 5 रनों पर पहला विकेट खोने के बाद कप्तान मिताली राज ने ओपनर पुनम रावत के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। स्कोर बोर्ड पर अभी 43 रन ही टंगे थे कि मिताली 17 रन बनाकर रन आउट हो गई। यहां से हरमनप्रीत और रावत ने पारी को संभाला। भारत को तीसरा झटका हरमनप्रीत (51) के रूप में 138 रनों पर लगा। एक छोर पर मजबूती से खड़ी रावत को अब कृष्णामुर्ति का साथ मिला। दोनों के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई और स्कोर 191 रन पहुंच गया। जीत अब आसान दिखाई दे रही थी कि तभी रावत 86 रन बनाकर आउट हो गई। और उनके आउट होते ही पूरी टीम 28 रनों के भीतर पेवेलियन लौट गई। पुनम रावत का आउट होना मैच का टर्निंग पाइंट साबित हुआ।
इससे पहले इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 229 रनों का टारगेट दिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही, पर अचानक टीम इंडिया ने वापसी करते हुए धीरे-धीरे विकेट चटकाने शुरू किए और इंग्लैंड को 228/7 रन पर ही रोक दिया। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन नतालिया सीवर (51) ने बनाए। वहीं टीम इंडिया की ओर से झूलन ने 3, पूनम ने 2 और गायकवाड़ ने 1 विकेट लिया।
दबाव में बिखरी टीम
मैच के बाद भारतीय कप्तान मिताली ने स्वीकार किया कि जीत के काफी नजदीक होने के बावजूद टीम के हारने के पीछे एक बड़ा कारण दबाव था। उन्होंने कहा, 'एक समय मैच बराबरी पर था लेकिन हम हड़बड़ा गए और मैच हाथ से निकल गया।' हमारी टीम दबाव में बिखर गई। हालांकि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त खेल दिखाने वाली अपनी साथी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे अपनी टीम पर गर्व है।
मिताली ने इस दौरान अपने अगला वर्ल्डकप खेलने की उम्मीदों को धुंधला बताते हुए कहा कि वे अगले दो साल तो क्रिकेट खेलेंगी लेकिन उन्हें बहुत कम उम्मीद है कि वे अगले वर्ल्डकप में भारतीय टीम की सदस्य होंगी।
पीएम मोदी ने थपथपाई पीठ
फाइनल में भले ही टीम इंडिया इंग्लैंड से हार गई हो लेकिन उनके दमदार प्रदर्शन ने हर किसी का दिल जीता है। पीएम मोदी ने भी भारतीय टीम के वर्ल्डकप में प्रदर्शन पर खिलाड़ियों की पीठ थपथपाई है। पीएम ने अपने ट्वीट में कहा, 'भारतीय टीम ने आज अपना दमदार प्रदर्शन किया। पूरे वर्ल्डकप में टीम ने जबर्दस्त प्रतिभा दिखाई। उन पर गर्व है।'
Created On :   23 July 2017 2:29 PM IST