दूसरे टेस्ट में जीते तो कोहली के नाम होगा एक और नया रिकॉर्ड, जानिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को कोलंबो में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इससे पहले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। अगर भारत दूसरे टेस्ट में जीतने में कामयाब हो जाता है, तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक नया रिकॉर्ड बना देंगे, जो अब तक कोई भी भारतीय कप्तान नहीं बना पाया।
टेस्ट जीते तो बनेगा ये रिकॉर्ड
टीम इंडिया इस मैच में जीत के इरादे से ही उतरेगा। अगर दूसरे टेस्ट में भारत जीतता है तो भारत का इस सीरीज पर कब्जा हो जाएगा। इसी के साथ कोहली पहले ऐसे भारतीय कप्तान होंगे जिन्होंने श्रीलंका की जमीन पर दो टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई हो। इससे पहले भारत ने 2015 में हुई टेस्ट सीरीज में श्रीलंका से 2-1 से जीत दर्ज की थी। सबसे पहले टीम इंडिया ने मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी में 1993 में श्रीलंका को मात दी थी।
ये हो सकती है टीम
इंडिया टीम: विराट कोहली(C), अंजिक्य रहाणे(VC), लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अभिनव मुकुंद।
श्रीलंका टीम: दिनेश चांडीमाल(C), एंजेलो मैथ्यूज, दीमुथ करुणारत्ने, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, दानुष्का गुनाथिलका, लाहिरू कुमारा, विश्व फनार्डो, नुवान प्रदीप, रंगना हेराथ, डी. परेरा, मलिन्दा पुष्पकुमार, लक्षण संदनकान, लाहिरू थिरिमाने।
चौथे दिन ही हरा दिया श्रीलंका को
आमतौर पर टेस्ट मैच का रिजल्ट 5वें दिन तक ही आता है, लेकिन टीम इंडिया ने मेजबान टीम श्रीलंका को चौथे दिन ही हरा दिया। इंडिया ने चौथी पारी में श्रीलंका के सामने 550 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम 245 रनों पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने 304 रनों से मैच जीत लिया।
Created On :   3 Aug 2017 8:17 AM IST