सोल्सजाएर चाहें तो सांचो मैनचेस्टर युनाइटेड में आ सकते हैं : स्कोल्स
लंदन, 11 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व मिडफील्डर पाउल स्कोल्स का मानना है कि अगर मैनेजर ओले गनर सोल्सजाएर चाहें तो बोरूसिया डॉर्टमंड के खिलाड़ी जेडन सांचो अगले सीजन में युनाइटेड की टीम के लिए खेल सकते हैं।
डॉर्टमंड के खेल निदेशक माइकल जोर्क ने सांचो को लेकर किसी भी किसी भी संभावित करार को ठंडे बस्ते में डालते हुए सोमवार को कहा कि सांचो अगले सीजन में यहीं रहेंगे।
जोर्क ने पत्रकारों से कहा, हमारी योजना इस सीजन में सांचो को हमारी टीम में ही रखने की है। यह अंतिम निर्णय है। मुझे लगता है कि हमारे सभी सवालों का जवाब यही है।
स्कोल्स का हालांकि मानना है कि प्रतिभाशाली विंगर के लिए युनाइटेड को अधिक पैसा देने की यह एक रणनीति हो सकती है।
सांचो ने बीटी स्पोर्ट्स से कहा, ये थोड़े अधिक पैसे हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी दिखते हैं और मुझे लगता है कि वह विश्व फुटबॉल में किसी भी टीम में अपने असिस्ट और अपने गोल के साथ सुधार करेंगे।
उन्होंने कहा, युनाइटेड, हालैंड के लिए भी बेताब थे और वे पैसे का भुगतान करने के लिए उस ज्यादा दूर नहीं गए थे। क्या वे इसे सांचो के लिए करेंगे? मुझे लगता है कि अगर ओले चाहते हैं तो उन्हें लाएंगे।
ईजेडए
Created On :   11 Aug 2020 6:00 PM IST