लॉकडाउन में टीम की कड़ी मेहनत से प्रभावित हूं : डेनेर्बी

Impressed by the hard work of the team in the lockdown: Danerby
लॉकडाउन में टीम की कड़ी मेहनत से प्रभावित हूं : डेनेर्बी
लॉकडाउन में टीम की कड़ी मेहनत से प्रभावित हूं : डेनेर्बी

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। भारतीय महिला अंडर-17 फुटबाल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेर्बी लॉकडाउन के दौरान भी खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत से काफी प्रभावित हैं।

डेनेर्बी इस समय स्वीडन के स्टॉकहोम में हैं। उन्होंने मंगलवार को खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।

एआईएफएफ ने डेनेर्बी के हवाले से कहा, लड़कियों को काफी पहले ही फिटनेस कार्यक्रम दे दिया गया था। वे टीम के फिटनेस कोच पेर कार्लसॉन के संपर्क में है। मैं व्हाटसएप ग्रुप पर प्रतिदिन रिपोर्ट देखता हूं और मैं कह सकता हूं कि ये काफी मेहनती हैं। मैं वास्तव में इनकी फिटनेस से काफी प्रभावित हूं।

उन्होंने कहा, मैंने उनसे कहा कि वे प्रशिक्षण पर ध्यान दें। उनके पास मौजूद फिटनेस कार्यक्रम का पालन करें और टीम से जुड़े सहयोगी सदस्य को इसकी जानकारी दें। मैंने उन्हें शांत रहने और प्रशिक्षण सत्रों के बारे में चिंता न करने की सलाह दी है।

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन इस साल नवंबर में भारत में होना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है।

टूर्नामेंट का आयोजन देश के पांच शहरों- भुवनेश्वर, कोलकाता, गुवाहाटी, अहमदाबाद और नवी मुंबई में होने थे।

Created On :   8 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story