IND vs SL: दोहरे शतक से चूके धवन , खेल अभी भी जारी

IND vs SL: Dhawan out of double century, the game still continues
IND vs SL: दोहरे शतक से चूके धवन , खेल अभी भी जारी
IND vs SL: दोहरे शतक से चूके धवन , खेल अभी भी जारी

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ये फैसला सही साबित हुआ। भारत के बल्लेबाजो ने श्रीलंका के बॉलर्स को परेशान कर रखा है। मैच में शिखर धवन ने शतक जड़ा, लेकिन दोहरे शतक से चूक गए और 190 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनकी इस धुंआधार पारी ने श्रीलंका के पसीने छुड़ा दिए। फिलहाल भारत का स्कोर 3 विकेट पर 328 रन है। वहीं चेतेश्वर पुजारा (108) बनाकर खेल रहें हैं। उनका साथ देने आए हैं अजिंक्या रहाणे (9) क्रीज पर मौजूद हैं।

मैच में धवन के साथ ओपनिंग करने वाले मुकुंद महज 12 रन बनाकर नुवान प्रदीप की गेंद पर आउट हो गए। वहीं कप्तान कोहली भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुरली विजय और केएल राहुल की जगह ली मुकुंद को मौका मिला था।

मुरली विजय कंधे की चोट और लोकेश राहुल के बिमार होने की वजह से नहीं खेल पाए और मुकुंद को धवन के साथ ओपनिंग का मौका दिया गया था। इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। वहीं श्रीलंका की ओर से बल्लेबाज धनुष्का गुणाथिलाका को पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है।

धवन ने की आक्रमक बल्लेबाजी

धवन ने बेहद आक्रामक तेवर दिखाते हुए बल्लेबाजी की और सिर्फ 110 गेंदों में 91.82 के स्ट्राइक रेट के साथ शतक ठोक दिया। धवन सुबह से ही आक्रामक दिखे और श्रीलंका के हर गेंदबाज के खिलाफ तेजी से रन बनाए। धवन ने अपनी पारी में 16 चौके जड़े। धवन की ये पारी इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्हें पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन करने के कारण टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। धवन ने हार नहीं मानी और उन्होंने इस दौरान वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी रखा। धवन ने पहले चैंपियंस ट्रॉफी और फिर वेस्टइंडीज दौरे पर जमकर रन बनाए।

Created On :   26 July 2017 3:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story