- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- IND vs Srilanka Under 19-Srilank beat India by 5 wickets
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत बनाम श्रीलंका अंडर-19 , श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराया

हाईलाइट
- श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराया।
- श्रीलंका के कप्तान ने खेली कप्तानी पारी।
- सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर।
डिजिटल डेस्क,कोलंबो। कप्तान निपुन धनंजय की नाबाद 92 रन की पारी से श्रीलंका अंडर-19 टीम ने भारत अंडर-19 को दूसरे एकदिवसीय मैच में पांच विकेट से हरा दिया। कोलंबो के सिहाल्से स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि ये फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 47 ओवर में 193 रन पर सिमट गई। मेजबान श्रीलंका ने 45.4 ओवर में पांच विकेट खोकर ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज पवन शाह ने 64 गेंद में 49 रन बनाए। वहीं आयुष बडोनी ने 36, समीर चौधरी ने 32 और अजय देव गौड़ ने 24 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के बायें हाथ के स्पिनर शाशिका दुलशान ने 27 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। वहीं नवीन निर्मल फर्नाडो, लक्षिता मानसिंघे और नवोत प्राणविथना को दो-दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान श्रीलंकाई टीम की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज परानाविथान (5 गेंद 4 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद श्रीलंका के कप्तान निपुन धनंजय के 112 गेंदों में सात चौको की मदद से बनाए नाबाद 92 रन और प्रसिंदू सूर्याबांद्रा के 71 गेंदों में 52 रन की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की मदद से टीम ने 45.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
श्रीलंका की तरफ से वानिदु फर्नाडो ने 18 और निशान मदुष्का ने 16 रन बनाए। भारत की ओर से अजय देव गौड़ और सिद्धार्थ देसाई ने दो-दो जबकि मोहित जांगड़ा ने एक विकेट झटका। भारत को पांच विकेट से मिली हार के बाद पांच मैचों की इस सीरीज में दोनों ही टीम अब 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं। सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत के काबू में आतंकवाद, कश्मीर में बचे हैं सिर्फ 250 आतंकी : न्यूयॉर्क टाइम्स
दैनिक भास्कर हिंदी: ILO की रिपोर्ट में खुलासा, भारत में 77 प्रतिशत नौकरी असुरक्षित
दैनिक भास्कर हिंदी: सीरिया ने देश के पुनर्निर्माण के लिए भारतीय कंपनियों से मांगी मदद
दैनिक भास्कर हिंदी: कटरीना संग फिर दिल दिया गल्ला करेंगे सलमान, भारत में प्रियंका की जगह लेंगी कटरीना