भारत ने विंडीज को दी 224 रन से करारी शिकस्त, रोहित-रायडू ने लगाए शानदार शतक

- भारत ने 50 ओवर में 378 रन का टारगेट सेट किया था
- भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को 224 रन से करारी शिकस्त दी
- मेहमान वेस्ट इंडीज टीम 36.2 ओवर में 153 रन बनाकर ही ढेर हो गई।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को 224 रन से करारी शिकस्त दी है। मैच में भारत ने ओपनर रोहित शर्मा (162) और मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू (100) की शतकीय पारी के बदौलत विंडीज के सामने 50 ओवर में 378 रन का टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में मेहमान वेस्ट इंडीज टीम 36.2 ओवर में 153 रन बनाकर ही ढेर हो गई। शानदार मैच जिताऊ पारी के लिए रोहित को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
153 रन पर ढेर हुई विंडीज टीम
मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत द्वारा दिए गए 378 रन के टारगेट के जवाब में विंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। विंडीज ने 20 रन पर ही अपने शुरुआती 3 विकेट गंवा दिए और 50 रन तक आते-आते उसके 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। लड़खड़ाई विंडीज की ओर से सिर्फ कप्तान जेसन होल्डर ने ही 54 रन की नाबाद पारी खेली। इनके अलावा कोई भी कैरेबियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सका और पूरी टीम महज 153 रन पर ही ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से धारदार गेंदबाजी करते हुए खलील अहमद औ कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली।
रोहित-रायडू की शानदार शतकीय पारी
इससे पहले मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरूआत अच्छी रही, लेकिन 71 रन के स्कोर पर भारत को धवन (38) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद आए कप्तान विराट कोहली भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और वे भी 16 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायडू (100) ने टीम को संभाला और एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। दोनों खिलाड़ियों की शतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 377 रन बनाने में कामयाब रही।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।
वेस्टइंडीज टीम : काइरन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, मार्लोन सैमुअल्स, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, जेसन होल्डर (कप्तान), रोवमन पॉवेल, फैबियन एलेन, एश्ले नर्स, केमर रोच, कीमो पॉल।
Created On :   29 Oct 2018 12:30 AM IST