भारत-ए ने फ्रांस-ए को 2-0 से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई

India-A defeated France-A by 2-0, lead 2-1 in the series
भारत-ए ने फ्रांस-ए को 2-0 से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई
भारत-ए ने फ्रांस-ए को 2-0 से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई
हाईलाइट
  • चार मैचों की सीरीज में भारत-ए ने 2-1 की बढ़त बनाई
  • सीरीज के तीसरे मैच में भारत-ए ने फ्रांस-ए को 2-0 से हराया

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारत-ए महिला हॉकी टीम ने पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में फ्रांस-ए को 2-0 से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने चार मैचों की इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत-ए टीम के लिए मैच में मुमताज खान ने 42वें और शर्मिला देवी ने 60वें मिनट में गोल दागा। 

मैच के शुरुआत में फ्रांस-ए की टीम ने भारत पर लगातार आक्रमण किए, लेकिन भारत के मजबूत डिफेंस को तोड़ नहीं पाई। पहले दो क्वार्टर में दोनों टीमें गोल करने में कामयाब नहीं हो पाईं। मैच के 42वें मिनट में भारत-ए के लिए पहला गोल मुमताज ने किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इस गोल के बाद फ्रांस की टीम के पास गोल करने के कई मौके आए, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई। मैच के चौथे और आखिरी क्वार्टर में शर्मिला ने 60वें मिनट में गोल करते हुए टीम की बढ़त को 2-0 कर जीत दिलाई। सीरीज के दूसरे मैच में भारत-ए ने फ्रांस को 3-2 से हराया था। 

Created On :   13 Feb 2019 3:31 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story