इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम पहुंची कोलकाता, 21 को होगा दूसरा वनडे

India and Australia team reached kolkata for second ODI match
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम पहुंची कोलकाता, 21 को होगा दूसरा वनडे
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम पहुंची कोलकाता, 21 को होगा दूसरा वनडे

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 21 सितंबर को कोलकाता में खेला जाना है। इसके लिए दोनों टीमें सोमवार को कोलकाता पहुंच गई हैं। इससे पहले पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया ने मेहमान टीम को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 26 रन से हरा दिया था। अब दोनों टीमें दूसरे वनडे के लिए मंगलवार से तैयारी में जुट जाएंगी। सोमवार के दिन टीम सिर्फ आराम करेगी।

BCCI ने चेन्नई एयर पोर्ट पर धोनी और टीम के बाकी खिलाड़ियों का आराम करते हुए एक पिक्चर शेयर की है। इस पिक्चर में धोनी के अलावा विराट, लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या साथ में बैठे नजर आ रहे हैं। कोलकाता पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से रिलैक्स नजर आ रहे थे और टीम सीधे सपोर्ट स्टॉफ और कोच रवि शास्त्री के साथ होटल पहुंची।

सोमवार को कोलकाता में भारतीय टीम के लिए कोई अभ्यास सत्र नहीं रखा गया था। इस बात की जानकारी टीम इंडिया के लोकर मैनेजर द्वारा एयरपोर्ट पर दी गई। दोनों टीमें चार्टर्ड प्लेन से सोमवार तीन बजकर तीस मिनट पर कोलकाता पहुंची।

Created On :   18 Sept 2017 11:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story