इन पुराने नियमों के साथ 17 सितंबर से शुरू होगी इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज

India-Australia series starts from September 17 with old rules
इन पुराने नियमों के साथ 17 सितंबर से शुरू होगी इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज
इन पुराने नियमों के साथ 17 सितंबर से शुरू होगी इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी की जमीन पर टेस्ट, वनडे और T20 सीरीज में 9-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया की बारी है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से 13 अक्टूबर तक वनडे और T20 सीरीज खेली जानी है। इस दौरे की बड़ी बात यह है कि यह सीरीज ICC के पुराने नियमों के आधार पर ही खेली जाएगी। इस सीरीज में 5 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।

MMCC के नए नियम 28 सितंबर से प्रभावी हो गए हैं, इसके बावजूद इन दोनों देशों के बीच होने वाली सीरीज पुराने नियमों से ही खेली जाएगी। अक्टूबर में न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी। विराट कोहली और उनकी टीम नए नियमों के अनुसार ही न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी। जबकि नए नियम बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच होने वाले मैचों से प्रभावी हो जाएंगे। 

नए नियम

  • अगर LBW के लिए रेफरल अंपायर्स कॉल के रूप में वापस आता है तो टीम अपना रिव्यू नहीं गंवाएंगी।
  • टेस्ट मैचों में 80 ओवर के बाद दो नए रिव्यू जुड़ने का वर्तमान नियम खत्म हो जाएगा।
  • आईसीसी ने अंपायरों को हिंसा सहित दुर्व्यवहार करने वाले खिलाड़ी को मैदान से बाहर भेजने का अधिकार भी दिया है।
  • अन्य सभी अपराध पहले की तरह आईसीसी आचार संहिता के तहत आएंगे।
  • बल्ले के आकार को लेकर भी नियम बनाए गए हैं।
  • अगर क्रीज पार करने के बाद बल्ला हवा में रहता है तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाएगा।
  • एक अक्टूबर से लागू किया जाना था, लेकिन दो टेस्ट मैच के कारण 28 सितंबर से लागू होंगे।
  • आइसीसी ने भ्रम की स्थिति से बचने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज पुराने नियमों के अनुसार ही करवाने का फैसला किया।

Created On :   7 Sept 2017 8:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story