लगातार चौथी बार पारी से जीतने वाली पहली टीम बनी भारत

India became the first team to win by innings for the fourth consecutive time
लगातार चौथी बार पारी से जीतने वाली पहली टीम बनी भारत
लगातार चौथी बार पारी से जीतने वाली पहली टीम बनी भारत

कोलकाता, 24 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में लगातार चौथी बार पारी के अंतर से जीत दर्ज करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।

भारत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि रविवार को यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए पहले दिन-रात टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हराकर हासिल की।

इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है, जोकि उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

भारत ने लगातार चौथी बार पारी से जीत हासिल की है। भारत ने इससे पहले पुणे में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रन से, रांची में दक्षिण अफ्रीका को ही पारी और 202 रन से और बांग्लादेश को इंदौर में पारी और 130 रनों से हराया था।

घर में यह पहला मौका है जब भारत की जीत में एक पारी में सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने ली है और स्पिनरों को एक भी विकेट नहीं मिला।

मैच में नौ विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इसके अलावा ईशांत को मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार मिला।

ईशांत ने सीरीज में कुल 12 विकेट चटकाए।

Created On :   24 Nov 2019 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story