भारत शानदार देश है मैं यहां बार-बार आना चाहता हूं : रोनाल्डिन्हो

India is a great country, I want to come here again and again: Ronaldinho
भारत शानदार देश है मैं यहां बार-बार आना चाहता हूं : रोनाल्डिन्हो
भारत शानदार देश है मैं यहां बार-बार आना चाहता हूं : रोनाल्डिन्हो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फुटबॉल की विश्व विजेता टीम ब्राजील के खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो भारत को एक शानदार देश बताते हुए यहां बार-बार आने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा मुझे भारत में हमेशा प्यार और मोहब्बत ही मिली है। वो इस शानदार देश में बार-बार आना चाहते हैं।

प्रीमियर फुटबॉल लीग के साथ तीन साल के करार होने पर भारत आए रोनाल्डिन्हो कहा, "पिछले साल मुझे भारत में खेलने में आनंद आया था। यहां के समर्थक शानदार हैं। मुझे भारत का खाना और यहां के लोग भा गए थे।"

रोनाल्डिन्हो ने फुटसाल को अपना बचपन का प्यार बताते हुए कहा, "जब से मैंने खेलना शुरू किया था तब से फुटसाल मेरे जीवन का एक अंग बन गया है। प्रीमियर फुटसाल जल्द ही विश्व का बड़ा टूर्नामेंट बन गया है। मैं इस लीग को लंबे समय तक अपना समर्थन देना चाहता हूं और इसलिए में इससे जुड़ा हूं।" और उन्होंने ये भी कहा, "इसका पहला संस्करण काफी सफला पूर्वक रहा था।

अब दूसरे संस्करण में हम इसे और आगे ले जाना चाहते हैं और विश्व में बाकी लीग टूर्नामेंट के लिए एक उदाहरण पेश करना चाहते हैं। हम ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को इसके लिए प्रेरित करना चाहते हैं। यह लीग एक ऐसा मौका है जो युवा खिलाड़ियों को इस खेल के करीब लाएगा।"

Created On :   16 July 2017 11:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story