इस दिन 43 साल पहले भारत ने खेला था अपना पहला वनडे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज ही के दिन 13 जुलाई 1974 को क्रिकेट जगत में भारत ने अपना पहला मैच खेला था। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। 43 साल पहले वनडे का यह मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला गया था। भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 ओवरों में 265 रन ही बना सका था।
उस वक्त भारत की तरफ से कप्तानी अजित वाडेकर कर रहे थे। ब्रिजेश पटेल ने सबसे ज्यादा 82 रन, कप्तान वाडेकर ने 67 रन की रन बनाए और विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने 32 रन बनाए। सुनील गावस्कर ने 35 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और एक छक्का मारा था।
इंग्लैंड की ओर से क्रिस ओल्ड ने 43 रन देकर 3 विकेट लिए। एडरिच के शानदार 90 रन के बदौलत इंग्लैंड की टीम ने 51.1 ओवर में ही छ: विकेट पर 266 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।
इंग्लैंड ने भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे पहले मैच को 4 विकेट से जीत लिया था।
तब की टीमें
भारत : सुनील गावस्कर, सुधीर नाइक, अजित वाडेकर (कप्तान), गुंडप्पा विश्वनाथ, फारूख इंजीनियर (विकेटकीपर), ब्रिजेश पटेल, एकनाथ सोलकर, सैयद आबिद अली, मदन लाल, श्रीनिवास वेंकटराघवन, बिशन सिंह बेदी।
इंग्लैंड : डेनिस एमिस, डेविड लॉयड, जॉन एडरिच, माइक डेनीज (कप्तान), कीथ फ्लेचर, टोनी ग्रेग, एलन नॉट (विकेटकीपर), क्रिस ओल्ड, बॉब वूल्मर, रॉबिन जैकमैन, ज्यॉफ अर्नाल्ड।
Created On :   13 July 2017 5:39 PM IST