टीम इंडिया को अफ्रीका में नहाने के लिए मिले सिर्फ 2 मिनट, जानें क्या है वजह?

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। इंडियन क्रिकेट टीम 56 दिनों के लिए साउथ अफ्रीका टूर पर गई है। इस दौरान इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और पहला टेस्ट 5-9 जनवरी तक केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। इस बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में नहाने के लिए सिर्फ 2 मिनट का वक्त ही दिया गया। इसके पीछे अफ्रीका में पड़ रहे सूखे को वजह बताया है।
सूखे के कारण दोनों टीमों को निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केपटाउन में पिछले काफी समय से सूखा है और यहां लोगों को पानी की काफी किल्लत हो रही है। इसलिए अफ्रीकी म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने पानी में 60 फीसदी कटौती करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों को ही आदेश दिया गया है कि वो 2 मिनट से ज्यादा शॉवर का इस्तेमाल न करें।
लेवल-6 वॉटर क्राइसिस अलर्ट घोषित
खबरों के मुताबिक, केपटाउन में लेवल-6 वॉटर क्राइसिस अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसका मतलब है कि पीने के पानी को पूल और पेड़-पौधों के लिए भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। अगर कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसपर करीब 10 हजार रैंड यानी 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका में काफी समय से बारिश नहीं हो रही है, जिस वजह से यहां पर सूखे के हालात पैदा हो गए हैं।
सिर्फ इतना पानी ही इस्तेमाल कर सकते हैं एक दिन में
साउथ अफ्रीका की केपटाउन सिटी दोनों तरफ से समुद्र से घिरी हुई है, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण यहां पर सूखे जैसी स्थिति बन गई है। बताया जा रहा है कि म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने यहां के लोगों के लिए एक गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। केपटाउन में एक आदमी, एक दिन में सिर्फ 87 लीटर, जबकि एक महीने में सिर्फ 10 हजार लीटर पानी का ही इस्तेमाल कर सकता है।
Created On :   5 Jan 2018 3:28 PM IST